National Morning News Brief (नेशनल मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ): कल (12 नवंबर सितंबर 2025) की खबरों में  PM मोदी ने ली CCS बैठक, दिल्ली ब्लास्ट को सरकार ने आतंकी घटना माना; दिल्ली ब्लास्ट में तुर्की कनेक्शन निकला; PM मोदी का डिग्री विवाद फिर चर्चा में; ममता बनर्जी बोलीं- अमित शाह मेरा गला काट सकते हैं प्रमुख रहा।

1. PM मोदी ने ली CCS बैठक, दिल्ली ब्लास्ट को सरकार ने आतंकी घटना माना

राजधानी दिल्ली के लाल किले के पास सोमवार शाम हुए भीषण कार ब्लास्ट के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) की अहम बैठक बुलाई। इस बैठक में पीएम मोदी ने साफ कहा कि इस हमले के दोषी आतंकियों और उनके नेटवर्क को जड़ से खत्म किया जाएगा। बैठक के बाद हुई कैबिनेट मीटिंग में ब्लास्ट को जघन्य आतंकी घटना करार दिया गया और इसकी कड़ी निंदा की गई। बैठक के दौरान प्रधानमंत्री मोदी और मंत्रिमंडल ने दो मिनट का मौन रखकर मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी।

पढ़े पूरी खबर….

2. दिल्ली ब्लास्ट में तुर्की कनेक्शन निकला

दिल्ली ब्लास्ट में बड़ा खुलासा हुआ है। दिल्ली ब्लास्ट में तुर्की (Turkiye) कनेक्शन निकला है। आतंकी डॉ. उमर और डॉ. मुजम्मिल तुर्की गए थे। वहां जाकर दोनों ने जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed) के हैंडलर से मुलाकात की थी। दोनों के यात्रा को लेकर खुफिया एजेंसी और ज्यादा जानकारी जुटा रही है। सूत्रों के मुताबिक डॉ. उमर और डॉ. मुजम्मिल के पासपोर्ट से पता चला है कि उन्होंने टेलीग्राम ग्रुप्स से जुड़ने के बाद तुर्की की यात्रा की थी। जांच में रेड फोर्ट क्षेत्र के मोबाइल टावर डेटा का भी विश्लेषण किया जा रहा है।

पढ़े पूरी खबर….

3. PM मोदी का डिग्री विवाद फिर चर्चा में

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की डिग्री का मामला एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। दिल्ली हाई कोर्ट(Delhi High Court) ने दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) को निर्देश दिया है कि वह अपील में देरी माफ करने की अर्जी पर अपना जवाब (ऑब्जेक्शन) तीन सप्ताह के भीतर दाखिल करे। यह मामला सूचना आयोग (CIC) के वर्ष 2016 के आदेश से जुड़ा है, जिसमें आयोग ने प्रधानमंत्री मोदी की डिग्री की जानकारी सार्वजनिक करने का निर्देश दिया था। इस आदेश को DU और गुजरात यूनिवर्सिटी दोनों ने अदालत में चुनौती दी थी।

पढ़े पूरी खबर….

4. ममता बनर्जी बोलीं- अमित शाह मेरा गला काट सकते हैं

चुनाव आयोग (election Commission) ने पश्चिम बंगाल (West Bengal) में वोटर लिस्ट के एसआईआर (SIR) की प्रक्रिया शुरू कर दी है। वहीं इधर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीजेपी और चुनाव आयोग के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। ममता बनर्जी ने एसआईआर को वोटिंग के अधिकार को छीनने की प्रक्रिया तक कहा। उन्होंने एसआईआर को ‘वोटबंदी’ करार देते हुए गृह मंत्री अमित शाह पर निशान साधा है। ममता ने कहा कि अमित शाह तो मेरा गला काट सकते हैं।

पढ़े पूरी खबर….

कल की कुछ महत्वपूर्ण खबरेंः-

Delhi Bomb Blast : 26 जनवरी पर लाल किले में हमले का था प्लानः दिल्ली के लाल किले के पास सोमवार को हुए ब्लास्ट से पूरा देश गमगीन है। इस धमाके के बाद देश की राजधानी में दहशत का माहौल है। इस बीच गणतंत्र दिवस पर लाल किले पर आतंकी हमला करने की साजिश रच रहे डॉक्टरों से जुड़े एक मॉड्यूल का पर्दाफाश कर दिल्ली पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने एक बड़ी आतंकी वारदात को नाकाम कर दिया है। जांच में यह भी सामने आया है कि गिरफ्तार डॉक्टर मुज़म्मिल गनाई ने इस साल जनवरी में कई बार लाल किले के आसपास रेकी की थी। (पूरी खबर पढ़े)

दिल्ली ब्लास्ट के घायलों से मिले पीएम मोदीः पीएम मोदी ने दिल्ली ब्लास्ट के घायलों से मुलाकात की है। भूटान दौरा खत्म होने के बाद प्रधानमंत्री मोदी आज दोपहर भारत पहुंचे। दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर लैंडिंग के बाद पीएम मोदी सीधे एलएनजेपी हॉस्पिटल (LNJP Hospital) पहुंचे। यहां ब्लास्ट में घायल हुए लोगों से मुलाकात कर उनका हाल-चाल पूछा। (पूरी खबर पढ़े)

सुप्रीम कोर्ट बोला- हिंदी बोलने को मजबूर करना या लुंगी का मजाक उड़ाना बर्दाश्त नहींः सांस्कृतिक मतभेदों के कारण देश में लगातार बढ़ रहे मनमुटाव के बीच देश के शीर्ष न्यायालय सुप्रीम कोर्ट ने अहम टिप्पणी की है। सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली में केरल के दो छात्रों से मारपीट की घटना पर चिंता जताते हुए कहा कि हम एक देश हैं। हिंदी बोलने को मजबूर करना या लुंगी का मजाक उड़ाना बर्दाश्त नहीं है। हम सभी को देश की एकता से साथ कोई खिलवाड़ नहीं करना चाहिए। देश की एकता बनाए रखना हम सभी का प्राथमिक कर्तव्य है। (पूरी खबर पढ़े)

दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, त्रिवेंद्रम और हैदराबाद एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकीः दिल्ली में हुए बम ब्लास्ट की जांच जारी है, इस बीच आज एक और बड़ी सुरक्षा चिंता सामने आई। इंडिगो एयरलाइंस को दोपहर 3:30 बजे ईमेल के जरिये पांच अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, त्रिवेंद्रम और हैदराबाद को बम से उड़ाने की धमकी मिली। धमकी भरा मेल मिलते ही हवाई अड्डों पर सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई और जांच शुरू कर दी गई। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ईमेल कहां से और किसने भेजा है। (पूरी खबर पढ़े)

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m