विक्रम मिश्र, लखनऊ. उत्तर प्रदेश एसटीएफ (UP STF) ने फेन्सेडिल कफ सिरप और कोडीन युक्त अन्य दवाओं का अवैध भंडारण और व्यापार करने वाले 4 अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. STF की ओर से पकड़े गए अभियुक्त विभोर राणा, विशाल सिंह, बिट्टू कुमार, सचिन कुमार जनपद सहारनपुर के रहने वाले बताए जा रहे हैं. STF ने पकड़े गए अभियुक्तों के पास से 1 अवैध पिस्टल और काफी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक और भौतिक दस्तावेज बरामद किया है.
बता दें कि प्रदेश में नशे के उपयोग में आने वाली दवाइयों या प्रतिबंधित दवाइयों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. बुधवार को ही खाद्य सुरक्षा एवं औषधि लखनऊ की टीम ने कानपुर के 5 फर्मों में छापामार कार्रवाई की. छापमार कार्रवाई के दौरान जांच टीम ने 7.5 करोड़ रुपए कीमत की नशीली दवाएं बरामद की है. टीम ने अग्रवाल ब्रदर्स के काले कारोबार का पर्दाफाश किया है. ये फर्म कई सालों से नशे का काला कारोबार कर रहे थे. जांच टीम ने 5 गोदाम सील किए हैं. मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
इसे भी पढ़ें : चोरों का परिवार, करोड़ों की चोरी और… कांड के डेढ़ महीने बाद खाकी ने कर दिया खुलासा, जानिए 6 करोड़ के जेवर कैसे ले उड़े थे शातिर
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि आयुक्त डॉ. रोशन जैकब ने कुछ फर्मों में छापामार कार्रवाई की. इस दौरान अग्रवाल ब्रदर्स नाम के फर्म में कोडीन युक्त सिरप, ट्रामाडोल टैबलेट और एक्सपायरी दवाएं बरामद की. जब फर्म के मालिक से वैध कागज मांगा गया तो नहीं दिखा सके. जांच में ये बात भी सामने आई है कि इस काले कारोबार में अग्रवाल ब्रदर्स के मालिक विनोद अग्रवाल के साथ उनका बेटा शिवम अग्रवाल और बेटे का दोस्त अनमोल गुप्ता भी शामिल है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

