Bihar Weather Report: बिहार में अब सर्दी का असर धीरे-धीरे बढ़ने लगा है। सुबह और शाम के वक्त ठंड का एहसास साफ महसूस किया जा रहा है, जबकि दिन में हल्की धूप लोगों को कुछ राहत दे रही है। मौसम विभाग के मुताबिक, इस समय राज्य में दिन का अधिकतम तापमान करीब 30 डिग्री सेल्सियस और रात का न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि नवंबर का महीना इसी तरह ठंडा रहेगा, लेकिन दिसंबर की शुरुआत के साथ तापमान में और गिरावट देखने को मिलेगी। अनुमान है कि रात का तापमान एक अंक यानी 10 डिग्री से भी नीचे जा सकता है।

नवंबर के अंतिम सप्ताह में और बढ़ेगी सर्दी

बुधवार को औरंगाबाद में न्यूनतम तापमान 11.9°C दर्ज किया गया। पिछले कुछ दिनों से राज्य के कई इलाकों में रात का पारा 11 से 12 डिग्री के बीच बना हुआ है। मौसम विभाग का कहना है कि नवंबर के अंतिम सप्ताह और दिसंबर के शुरुआती दिनों में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से सर्दी और बढ़ेगी। ठंडी पछुआ हवाएं चलने से रातें और ज्यादा सर्द होंगी।

सुबह-शाम में छाएगा कुहासा

मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि जैसे-जैसे तापमान में गिरावट आएगी, हवा में नमी की मात्रा भी बढ़ेगी। इससे प्रदूषण का स्तर ऊपर जा सकता है और सुबह-शाम के समय घना कुहासा व धुंध छाने की संभावना रहेगी। इससे दृश्यता में कमी आएगी, खासकर सड़क मार्गों पर वाहनों की रफ्तार प्रभावित हो सकती है।

बिहार मौसम सेवा केंद्र ने चेतावनी जारी की है कि आने वाले दिनों में सुबह और शाम को घना कुहासा छा सकता है। दिन में धूप निकलेगी, लेकिन धुंध के कारण उसका असर सीमित रहेगा। राज्य में हवा की रफ्तार 30 किलोमीटर प्रति घंटे तक रहने का अनुमान है।

तापमान गिरने से बढ़ेगी ठिठुरन

फिलहाल दक्षिण बिहार के जिले जैसे कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, गया और जमुई में सर्दी का असर ज्यादा देखा जा रहा है। बुधवार को जहां मोतिहारी में दिन का अधिकतम तापमान 31°C रहा, वहीं औरंगाबाद में सबसे कम तापमान 11.9°C रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग का अनुमान है कि नवंबर के आखिर तक पूरे बिहार में सर्दी पूरी तरह दस्तक दे देगी और दिसंबर की शुरुआत में ठिठुरन और बढ़ जाएगी।

ये भी पढ़ें- सासाराम में वोटिंग सेंटर पर बवाल! EVM रखने वाली जगह पहुंचा ट्रक, हंगामा कर रहे प्रत्याशी समर्थकों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज