Bihar Election Counting: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजे अब बस कुछ ही घंटे दूर हैं। शुक्रवार (14 नवंबर) को होने वाली मतगणना को लेकर राज्यभर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। निर्वाचन आयोग ने बुधवार (12 नवंबर) को बताया कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (EVM) और वीवीपैट को दो-स्तरीय सुरक्षा घेरे में स्ट्रॉन्ग रूम में रखा गया है। पूरे बिहार के 38 जिलों में बनाए गए 46 मतगणना केंद्रों पर कल शुक्रवार की सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी।

आयोग के मुताबिक, स्ट्रॉन्ग रूम की आंतरिक सुरक्षा का जिम्मा सेंट्रल आर्म्ड पैरामिलिट्री फोर्सेज (CAPF) को सौंपा गया है, जबकि बाहरी सुरक्षा जिला पुलिस संभाल रही है। इसके अलावा, हर स्ट्रॉन्ग रूम पर 24 घंटे सीसीटीवी कैमरों की निगरानी और सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गई है। हर केंद्र पर एक नियंत्रण कक्ष बनाया गया है, जहां वरिष्ठ अधिकारी लगातार ड्यूटी पर रहेंगे और मशीनों की सुरक्षा पर नजर रखेंगे।

चुनाव आयोग ने बताया कि मतदान के दौरान या मॉक पोल के समय जो ईवीएम या वीवीपैट मशीनें खराब पाई गई थीं, उन्हें भी सुरक्षित रूप से अलग रखा गया है। वहीं, अप्रयुक्त मशीनों की भी विशेष निगरानी की जा रही है ताकि किसी तरह की गड़बड़ी की गुंजाइश न रहे।

पटना के जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी त्यागराजन एसएम ने मतगणना के दिन किसी भी प्रकार की अव्यवस्था पर सख्ती बरतने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने साफ कहा है कि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। किसी भी राजनीतिक दल या उम्मीदवार को विजय जुलूस निकालने की अनुमति नहीं है। इसके अलावा, किसी भी तरह की सभा, रैली, धरना या प्रदर्शन पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। मतगणना के दौरान ध्वनि विस्तारक यंत्र (लाउडस्पीकर) के इस्तेमाल पर भी रोक लगाई गई है।

डीएम त्यागराजन ने बताया कि विधि-व्यवस्था से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। सभी जिलों को सतर्क मोड पर रखा गया है। उन्होंने बताया कि पटना जिला नियंत्रण कक्ष (फोन नंबर: 0612-2219810, 2219234) 24×7 घंटे काम करेगा, ताकि किसी भी प्रकार की सूचना या शिकायत तुरंत प्राप्त की जा सके। साथ ही, किसी आपात स्थिति में डायल 112 पर भी संपर्क किया जा सकता है।

मतगणना से पहले बिहार प्रशासन पूरी तरह चौकस मोड पर है। पुलिस-प्रशासन से लेकर चुनाव आयोग तक हर एजेंसी यह सुनिश्चित करने में जुटी है कि नतीजों के ऐलान के दौरान राज्य में शांति और पारदर्शिता बनी रहे।

ये भी पढ़ें- सासाराम में वोटिंग सेंटर पर बवाल! EVM रखने वाली जगह पहुंचा ट्रक, हंगामा कर रहे प्रत्याशी समर्थकों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज