कानपुर. दिल्ली के लाल किले के पास हुए कार ब्लास्ट और फरीदाबाद में विस्फोटकों की जब्ती से जुड़े बड़े आतंकी मॉड्यूल में नया अपडेट सामने आया है. उत्तर प्रदेश एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (ATS) ने बुधवार को कानपुर से एक डॉक्टर को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया. बताया जा रहा है कि ये डॉक्टर हाल ही में गिरफ्तार डॉ. शाहीन शाहिद के संपर्क में था. डॉक्टर को लखनऊ लाया गया है. यहां टीम उसकी गहन जांच कर रही हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कानपुर के इस डॉक्टर को संदिग्ध गतिविधियों के आधार पर हिरासत में लिया गया है. आशंका है कि इसके तार डॉ. शाहीन शहीद से जुड़े हुए हैं. जो जैश-ए-मोहम्मद के कथित महिलाओं के विंग को भारत में भर्ती कर रही थी. बताया जा रहा है कि पूछताछ में डॉक्टर ने डॉ. शाहीन से हुई बातचीतों का जिक्र किया है. हालांकि उसने ज्यादा जानकारी देने से इनकार कर दिया. फिलहाल जांच टीम उसके फोन रिकॉर्ड, बैंक ट्रांजेक्शन और ट्रेवल हिस्ट्री की जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें : धमाके के बाद UP में अलर्ट! राजधानी में सलाखों के पीछे बंद डेढ़ दर्जन आतंकियों पर पैनी नजर, जेल में बढ़ाई गई सुरक्षा
बता दें कि बीते सोमवार शाम लाल किले के सामने रोड पर i-20 कार नंबर HR 26 CE 7674 में ब्लास्ट हुआ था. गाड़ी में भारी विस्फोटक होने की आशंका जाहिर की गई, जिसकी वजह से धमाका हुआ. घटना के बाद गाड़ी के पुराने मालिक मोहम्मद सलमान हिरासत में लिया. पूछताछ में गाड़ी मालिक ने दिल्ली के देवेंद्र को गाड़ी बेचे जाने की जानकारी दी थी. वहीं देवेंद्र ने अंबाला में किसी को कार बेचने की बात कही थी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

