Delhi Morning News Brief (दिल्ली मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ): कल (12 नवंबर 2025) की खबरों में दिल्ली सरकार ट्रैफिक चालानों पर 80% तक की छूट का बना रही प्लान, दिल्ली हाई कोर्ट में चुनाव आयोग ने दी सफाई, पाकिस्तानी महिला ने भारत आने के लिए खटखटाया दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा, दिल्ली बनी गैस चेंबर, दिल्ली में विवाह सहित सभी सामाजिक कार्यक्रमों से पहले NOC अनिवार्य प्रमुख रही ।

1 दिल्ली सरकार ट्रैफिक चालानों पर 80% तक की छूट का बना रही प्लान
दिल्ली के वाहन मालिकों को जल्द ही सालों से लंबित ट्रैफिक चालानों से बड़ी राहत मिल सकती है। रेखा गुप्ता(Rekha Gupta) सरकार पुराने चालानों के भुगतान को प्रोत्साहित करने और राजस्व वसूली (Revenue Collection) में सुधार के लिए एक वन टाइम माफी योजना (One-Time Settlement Scheme) तैयार कर रही है। इस योजना के तहत बकाया चालानों पर 80% तक की छूट दी जा सकती है। सूत्रों के मुताबिक, इस प्रस्ताव को बुधवार को दिल्ली कैबिनेट की बैठक में मंजूरी मिलने की संभावना है।

2 दिल्ली हाई कोर्ट में चुनाव आयोग ने दी सफाई
साल 2024 में हुए लोकसभा चुनावों के दौरान लगाए गए CCTV कैमरों की रिकॉर्डिंग को संरक्षित करने को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट(Delhi High Court) में एक याचिका दायर की गई थी। याचिकाकर्ता ने अदालत से अनुरोध किया था कि मतदान केंद्रों पर लगाए गए सभी सीसीटीवी फुटेज और वीडियो रिकॉर्डिंग को साक्ष्य के तौर पर सुरक्षित रखा जाए, ताकि चुनाव प्रक्रिया की पारदर्शिता सुनिश्चित की जा सके।

3. पाकिस्तानी महिला ने भारत आने के लिए खटखटाया दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा
सीमाओं के उस पार पनपी एक प्रेम कहानी, जो आतंक और तनाव की लकीरों के बावजूद भी जिंदा है, अब दिल्ली हाई कोर्ट(Delhi High Court) की दहलीज तक पहुंच चुकी है। अदालत ने केंद्र सरकार को पाकिस्तानी महिला की याचिका पर जवाब दाखिल करने के लिए अंतिम मौका देते हुए तीन सप्ताह का समय दिया है। यह महिला अपने भारतीय पति के पास भारत आने की अनुमति पाने के लिए कानूनी लड़ाई लड़ रही है। मामले की अगली सुनवाई अब 1 दिसंबर को होगी।

4 दिल्ली बनी गैस चेंबर
राजधानी दिल्ली प्रदूषित हवा की गिरफ्त से बाहर निकलने का नाम नहीं ले रही है। नवंबर की ठंड बढ़ने के साथ ही जहरीली हवा ने आम नागरिकों का जीना मुश्किल कर दिया है। बुधवार को राजधानी का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 722 दर्ज किया गया, जो ‘बेहद खतरनाक’ श्रेणी में आता है। विशेषज्ञों के अनुसार, ग्रैप-3 (GRAP-III) लागू होने के बावजूद वायु गुणवत्ता में कोई सुधार नहीं हुआ है। तापमान में गिरावट के चलते हवा की रफ्तार कम होने से प्रदूषक तत्व वातावरण में जमा हो गए हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली का न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया। सुबह और शाम के समय हल्की ठंड बढ़ने लगी है, जबकि धुंध और कोहरा भी छाने लगा है।

5 दिल्ली में विवाह सहित सभी सामाजिक कार्यक्रमों से पहले NOC अनिवार्य
दिल्ली हाईकोर्ट(Delhi High Court) ने एक महत्वपूर्ण फैसले में कहा है कि विवाह समारोह सहित किसी भी सामाजिक कार्यक्रम के आयोजन से पहले आयोजकों को दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (DPCC) से अनापत्ति प्रमाणपत्र (NOC) लेना अनिवार्य होगा। अदालत ने यह निर्णय दिल्ली-NCR में लगातार बढ़ते प्रदूषण स्तर को ध्यान में रखते हुए दिया है। न्यायालय ने कहा कि बड़े पैमाने पर होने वाले आयोजनों में ध्वनि, धूल और कचरे के कारण वायु गुणवत्ता पर असर पड़ता है, इसलिए ऐसे आयोजनों को पर्यावरणीय मानकों के अनुरूप किया जाना जरूरी है।
कल की कुछ महत्वपूर्ण खबरेंः-

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला: दिल्ली रिज क्षेत्र को कानूनी सुरक्षा
सुप्रीम कोर्ट(Supreme Court) ने राजधानी दिल्ली के ग्रीन फेफड़े माने जाने वाले रिज क्षेत्र की सुरक्षा को लेकर एक महत्वपूर्ण फैसला सुनाया है। अदालत ने केंद्र सरकार को निर्देश दिया है कि दिल्ली रिज प्रबंधन बोर्ड (Delhi Ridge Management Board – DRMB) को वैधानिक दर्जा (Statutory Status) दिया जाए। सर्वोच्च अदालत ने कहा कि डीआरएमबी को रिज और मॉर्फोलॉजिकल रिज से जुड़े सभी मामलों के लिए “सिंगल विंडो अथॉरिटी” के रूप में कार्य करना होगा, ताकि विकास परियोजनाओं और पर्यावरण संरक्षण से संबंधित अनुमतियों या विवादों का निपटारा एक ही मंच से हो सके।

आतंकियों के पास i20 के साथ थी एक और लाल रंग की फोर्ड कार
दिल्ली पुलिस(Delhi Police) ने राजधानी में अलर्ट जारी करते हुए एक संदिग्ध लाल रंग की फोर्ड EcoSport कार की खोज शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक, पूरे शहर में 5 विशेष टीमें इस कार की तलाश में जुटी हैं। जांच में यह भी सामने आया है कि संदिग्ध के साथ i20 के अलावा एक और लाल कार मौजूद थी। दिल्ली के सभी पुलिस स्टेशन, पुलिस पोस्ट और बॉर्डर चेकिंग पॉइंट्स पर इस कार की तलाश के लिए सतर्कता बढ़ा दी गई है। इसके अलावा, यूपी और हरियाणा पुलिस को भी लाल कार की खोज और संदिग्ध की पहचान के लिए अलर्ट जारी किया गया है।

दिल्ली धमाके से पहले मयूर विहार और कनॉट प्लेस में दिखी थी ब्लास्ट वाली कार
दिल्ली में हुए कार ब्लास्ट मामले में जांच एजेंसियों को अहम सुराग मिले हैं। शुरुआती जांच में पता चला है कि आतंकी उमर मोहम्मद की आई-20 कार की मूवमेंट राजधानी के कई मुख्य इलाकों में ट्रैक की गई है। सूत्रों के अनुसार, कार को सबसे पहले कनॉट प्लेस और मयूर विहार जैसे दो बड़े इलाकों में देखा गया था। इसके बाद इसे चांदनी चौक स्थित सुनहरी मस्जिद पार्किंग में पार्क किया गया, जहां विस्फोट हुआ।

दिल्ली धमाके पर पूर्व IPS किरण बेदी का बड़ा बयान
लाल किले के पास हुए विस्फोट और हाल ही में आतंक मॉड्यूल के खुलासे के बाद सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। दिल्ली पुलिस और NIA संदिग्ध लाल कारों की खोज में जुटी हैं, जिसमें विशेष रूप से लाल फोर्ड EcoSport (DL10CK0458) शामिल है। इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व IPS अधिकारी किरण बेदी(Kiran Bedi) ने आगाह किया कि ऐसी गतिविधियां अभी समाप्त नहीं हुई हैं। उन्होंने कहा, “ये अभी हमारे देश से जाने वाले नहीं हैं क्योंकि हमारा पड़ोसी बहुत दुखी और परेशान है, वो हार चुका है। वह दर्द सहने के लिए ऐसी गतिविधियां जारी रखेगा। ये ग्रुप्स पैसा कमाने के लिए काम करते हैं। आतंकी गतिविधियां नहीं करेंगे तो पैसा कैसे कमाएंगे। हमें पड़ोसियों की गतिविधियों पर नज़र रखनी होगी। इतना सारा सामान इतनी आसानी से इकट्ठा नहीं होता। इन गद्दारों को पहचानना पड़ेगा।”
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

