लखनऊ. मुख्तार अंसारी के कब्जे से मुक्त कराई गई जमीन पर बने फ्लैट्स को आवंटी बेच नहीं पाएंगे. लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ने ईडब्ल्यूएस फ्लैट्स की बिक्री पर रोक लगा दी है. जिसके मुताबिक अब हितग्राही 25 साल तक उस फ्लैट को नहीं बेच पाएंगे. फ्लैट की रजिस्ट्री में दर्ज की गई बिक्री प्रतिबंध की शर्त नियम तोड़ने पर सख्त कार्रवाई भी होगी.
जानकारी के मुताबिक रजिस्ट्री विभाग को इस संबंध में पत्र भेजा जाएगा, ताकि कोई बिचौलिया खरीद-फरोख्त न कर सके. मुख्तार अंसारी के कब्जे से मुक्त भूमि पर जरूरतमंदों के सपनों का आशियाना सरकार ने तैयार किया था. लखनऊ विकास प्राधिकरण ने फ्लैट्स की सुरक्षा और स्वामित्व बनाए रखने के लिए ये कड़े नियम लागू किए हैं. इससे LDA में कालाबाजारी पर लगाम भी लगेगी.
इसे भी पढ़ें : सार्वजनिक भूमि पर अवैध कब्जा करने वालों को… CM योगी ने माफियाओं को दी खुली चेतावनी, जानिए क्यों कहा लेने के देने पड़ जाएंगे
बता दें कि बीते 5 नवंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद लखनऊ में माफिया से मुक्त कराई गई भूमि पर दुर्बल आय वर्ग के 72 परिवारों के लिए निर्मित फ्लैट के आवंटन-पत्र का वितरण किया. इस अवसर पर सरदार वल्लभ भाई पटेल आवासीय योजना का लोकार्पण भी किया. सीएम ने कहा कि आज का कार्यक्रम अपने आप में एक संदेश भी है कि अगर किसी गरीब या व्यापारी की भूमि पर किसी माफिया या अपराधी ने कब्जा किया, तो उसका वही हाल होगा जो हम लोगों ने प्रयागराज में इससे पहले किया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

