Bihar News: गोपालगंज जिले के बरौली थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां मिशन मुक्ति फाउंडेशन और बरौली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में आठ नाबालिग लड़कियों को बुधवार को मुक्त कराया गया। यह पूरी कार्रवाई मंगलवार देर रात से शुरू होकर बुधवार दिनभर चली। पुलिस और NGO की टीम ने एक साथ कई ऑर्केस्ट्रा प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।
यह संयुक्त अभियान मोहनपुर बाजार, पायल टॉकीज सरफरा बाजार और सिसई गांव में चलाया गया, जहां से एक के बाद एक अवैध ऑर्केस्ट्रा प्रतिष्ठानों पर दबिश दी गई। इस दौरान पुलिस ने तीन ऑर्केस्ट्रा संचालकों को मौके से गिरफ्तार किया है। बरौली थाना पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है ताकि बाल संरक्षण कानून के तहत आगे की कार्रवाई की जा सके।
जानकारी के मुताबिक, पुलिस को लंबे समय से इलाके में चल रहे कुछ ऑर्केस्ट्रा संचालकों की संदिग्ध गतिविधियों की शिकायतें मिल रही थीं। बताया जा रहा है कि कुछ संचालक नाबालिग लड़कियों को बहला-फुसलाकर इनसे ऑर्केस्ट्रा के नाम पर गलत काम करवाते थे। इसी सूचना के आधार पर मिशन मुक्ति फाउंडेशन ने स्थानीय प्रशासन के सहयोग से यह गोपनीय छापेमारी अभियान चलाया।
मिशन मुक्ति फाउंडेशन के अधिकारियों ने बताया कि उन्हें लगातार यह शिकायत मिल रही थी कि कई जगहों पर नाबालिग लड़कियों को शोषण का शिकार बनाया जा रहा है। टीम ने इन सूचनाओं को गंभीरता से लेते हुए गोपनीय प्लानिंग के तहत रेड की, ताकि किसी को भनक न लगे।
बरौली पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इस पूरे नेटवर्क में और कौन लोग शामिल हैं। जिन प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई हुई, वहां से बरामद सभी नाबालिग लड़कियों को एनजीओ के हवाले किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक कुल 8 नाबालिग लड़कियों को मुक्त कराया गया है।
एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि इस कार्रवाई के बाद प्रशासन ने जिले में ऐसे सभी प्रतिष्ठानों पर निगरानी बढ़ा दी है। उन्होंने साफ कहा कि “जिले में बाल शोषण या अवैध ऑर्केस्ट्रा संचालन किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आने वाले दिनों में ऐसे स्थानों पर लगातार सख्त कार्रवाई की जाएगी।”
ये भी पढ़ें- Bihar Weather Report: बिहार में इस दिन से पड़ेगी कड़ाके वाली ठंड, टूटेंगे कई रिकॉर्ड, मौसम विभाग ने दी चेतावनी
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

