कुंदन कुमार, पटना। Nitish Kumar Posters in Patna: बिहार में सभी 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव संपन्न हो चुके हैं। कल शुक्रवार (14 नवंबर) को चुनाव का परिणाम सामने आएगा। इस बीच नतीजे से एक दिन पहले पटना में जदयू कार्यालय के बाहर और पटना की सड़कों पर सीएम नीतीश कुमार के पोस्टर लगाए गए हैं, जिसपर लिखा है- ‘टाईगर अभी जिंदा है’। बता दें कि इससे पहले भी पटना में पोस्टर लगाए गए थे, जिसपर लिखा था-’25 से 30, फिर से नीतीश।’

इस पोस्टर को बिहार के पूर्व मंत्री रणजीत सिन्हा की ओर से लगाया है। पोस्टर में लिखा गया है दलित, महादलित पिछड़ा, अति पिछड़ा, स्वर्ण, अल्पसंख्यक के संरक्षक टाईगर अभी जिंदा है।

एग्जिट पोल में एनडीए को मिल रही सत्ता

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कई एजेंसियों ने अपने एग्जिट पोल जारी किए हैं। इन सर्वे के नतीजों से अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस बार प्रदेश में फिर से एनडीए की सरकार बन सकती है। ज्यादातर एग्जिट पोल में एनडीए को बढ़त मिलती दिख रही है, जबकि महागठबंधन बहुमत से पीछे नजर आ रहा है। एग्जिट पोल के आंकड़े को देख एनडीए के नेता जहां फूले नहीं समा रहे हैं। वहीं, महागठबंधन के नेता 14 नवंबर का इंतजार करने को कहते हुए दिखाई दे रहे हैं।

नीतीश मुख्यमंत्री बनेंगे या नहीं?

एक तरफ जहां एग्जिट पोल में एनडीए की वापसी होती दिख रही है। वहीं, दूसरी ओर विपक्ष के नेता लगातार यह कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि अगर एनडीए सत्ता में आती है, बीजेपी नीतीश कुमार को बिहार की सीएम नहीं बनाएगी। वहीं, दूसरी ओर जदयू की ओर से चुनाव संपन्न होने के बाद लगातार सीएम नीतीश के पोस्टर लगाए जा हैं, जो यह दर्शाता है कि यदि एनडीए फिर से सत्ता में आती है तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही होंगे।

कल सामने आएंगे परिणाम

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजे अब बस कुछ ही घंटे दूर हैं। शुक्रवार (14 नवंबर) को होने वाली मतगणना को लेकर राज्यभर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। निर्वाचन आयोग ने बुधवार (12 नवंबर) को बताया कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (EVM) और वीवीपैट को दो-स्तरीय सुरक्षा घेरे में स्ट्रॉन्ग रूम में रखा गया है। पूरे बिहार के 38 जिलों में बनाए गए 46 मतगणना केंद्रों पर कल शुक्रवार की सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी।

ये भी पढ़ें- सासाराम में वोटिंग सेंटर पर बवाल! EVM रखने वाली जगह पहुंचा ट्रक, हंगामा कर रहे प्रत्याशी समर्थकों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज