IND vs SA 1st Test: क्रिकेट फैंस तैयार हो जाइए, क्योंकि 14 नवंबर से भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होने जा रहा है. पहला मुकाबला कोलकाता के ऐतिहासिक मैदान ईडन गार्डन्स में होगा. टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है. शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम पहली बार इस मैदान पर टेस्ट मैच खेलने उतरेगी. लगभग 6 साल बाद इस मैदान पर टेस्ट मैच खेला जाएगा. पूरे 15 साल बाद इस मैदान पर कुछ ऐसा होगा, जिसने फैंस को निराश कर रखा है. जी हां. एक ऐसा खिलाड़ी मैदान पर नजर नहीं आएगी, जिसने पिछले डेढ़ दशक में भारतीय क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है.

दरअसल, 15 साल बाद टीम इंडिया ईडन गार्डन्स में बिना विराट कोहली के टेस्ट खेलने उतरेगी. पिछली बार ऐसा मौका साल 2011 में आया था, जब भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ यह टेस्ट कोहली के बिना खेला था. उस मैच में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पारी और 15 रनों से जीत दर्ज की थी. उसके बाद ईडन में खेले गए हर टेस्ट में विराट कोहली भारतीय टीम का हिस्सा रहे. कभी खिलाड़ी के तौर पर तो कभी कप्तान के रूप में, लेकिन अब वो संन्यास ले चुके हैं. यही वजह है कि वो इस सीरीज में मैदान पर नहीं उतरेंगे.

विराट कोहली ने ईडन गार्डन्स में क्या किया?

विराट कोहली और ईडन गार्डन्स का रिश्ता बेहद खास रहा है. यही वो मैदान है जहां उन्होंने पिंक बॉल टेस्ट में शानदार शतक जड़ा था. कोहली ने इस ग्राउंड पर 5 टेस्ट मैचों में 323 रन बनाए, जिनमें 2 शतक शामिल हैं. उनकी आक्रामक बल्लेबाजी और जोशीली कप्तानी ने इस मैदान पर कई यादगार पल दिए हैं. यहां के फैंस ने उन्हें खूब प्यार भी दिया है, लेकिन इस बार फैंस को कोहली की कमी जरूर खलेगी.

इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

कोहली की गैरमौजूदगी में सबकी नजर युवा कप्तान शुभमन गिल पर रहेगी. उनके अलावा ओपनर यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत से भी बढ़िया बैटिंग की उम्मीद होगी. इन तीनों युवाओं के पास इस मैदान पर खुद को साबित करने का बड़ा मौका भी होगा.

ईडन गार्डन्स में कैसा रहा टीम इंडिया का टेस्ट रिकॉर्ड?

भारत ने ईडन गार्डन्स के मैदान पर अब तक 42 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें 13 जीते, 9 हारे और 20 ड्रॉ रहे हैं. वहीं, इस मैदान पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत ने 3 टेस्ट खेले हैं, जिनमें से 2 में जीत और 1 में हार मिली है. अब देखना होगा कि इस बार होने वाली 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में गिल सेना क्या कर पाती है.टीम इंडिया ने यहां आखिरी टेस्ट विराट कोहली की कप्तानी में साल 2019 में खेला गया था. अब 6 साल बाद फिर टेस्ट का रोमांच दिखेगा.

साउथ अफ्रीका खत्म कर पाएगा 25 साल का सूखा?

साउथ अफ्रीका इस बार टेम्बा बावुमा की कप्तानी में जीत के इरादे से मैदान में होगी. साउथ अफ्रीका ने भारत के खिलाफ आखिरी दफा साल 2000 में टेस्ट सीरीज जीती थी. 25 साल पहले साउथ अफ्रीका ने 2 मैच की टेस्ट सीरीज में भारत को भारत में 2-0 से हराया था. हालांकि, उसके बाद से भारत कोई भी टेस्ट सीरीज अपने घर में साउथ अफ्रीका से नहीं हारा है.