प्रमोद कुमार, कैमूर। जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के मामादेव गांव के समीप गुरुवार की सुबह भीषण सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि आठ लोग घायल हो गए। घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क पर ईंट पत्थर रखकर मोहनिया-आरा मुख्य मार्ग को जाम कर दिया।

शादी समारोह से लौट रहे थे लोग

जानकारी के अनुसार ऑटो सवार सभी लोग मोहनिया थाना क्षेत्र के मामादेव गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं, जो शादी समारोह से वापस लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि टेंपो गलत दिशा से जा रही थी, जिसे सामने से आ रही ट्रक ने टक्कर मार दी। ऑटो में चालक सहित 9 लोग सवार थे। मृतक महिला की पहचान मामादेव निवासी धीरेन्द्र कुशवाहा की 39वर्षीय पत्नी देवंता देवी के रूप में हुई।

सभी घायल हायर सेंटर रेफर

जबकि घायलों का इलाज मोहनिया अनुमंडलीय अस्पताल में होने के बाद सभी गंभीर रूप से घायलों को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। घायलों में संतोष कुमार 35 साल, सरोज कुमार 35 साल, रीता 35 साल, यमुना देवी 40 साल, निधि कुमारी 16 साल, ऊषा देवी 40 साल, सुगंधा देवी 38 साल, रीना देवी 40 साल बताए जा रहे हैं, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

उधर घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया। इसके साथ ही वह मामले की जांच में जुटी हुई है।

ये भी पढ़ें- शराब के नशे में धुत कार सवार युवकों ने मचाई तबाही, कई लोगों को ठोकर मार दुकान में घुसाई गाड़ी, वाहन से शराब की बोतलें बरामद