सुबह के शुरुआती कारोबार में दलाल स्ट्रीट पर हल्की हलचल थी, लेकिन दोपहर तक माहौल बदल गया. निवेशकों के चेहरों पर उम्मीद लौट आई. 13 नवंबर, बुधवार को हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन सेंसेक्स 329.79 अंकों की तेजी के साथ 84,796 पर पहुंचा, जबकि निफ्टी 25,971 के स्तर पर मजबूती के साथ कारोबार कर रहा था. हालांकि, ये तेजी एकतरफा नहीं थी – कुछ सेक्टर चमके तो कुछ में मंदी की परछाइयां साफ दिखीं. मेटल और रियल्टी शेयरों में 1% से ज्यादा की उछाल देखी गई, जबकि FMCG और IT सेक्टर में निवेशकों ने मुनाफावसूली का रास्ता चुना.

बाजार की चाल – कहां चमक, कहां गिरावट
ट्रेडिंग के दौरान टाटा स्टील, एशियन पेंट्स और बजाज फिनसर्व के शेयरों में 3.3% तक की तेजी आई. दूसरी ओर, टाटा कॉमर्शियल व्हीकल (TMCV), जोमैटो और इंफोसिस जैसी दिग्गज कंपनियों में गिरावट दर्ज की गई. निफ्टी के 50 शेयरों में से 28 में गिरावट देखने को मिली, जबकि बाकी ने बाजार को सहारा दिया. NSE के मेटल और रियल्टी इंडेक्स ने दिन की सबसे बड़ी बढ़त दर्ज की. इन सेक्टरों में घरेलू ऑर्डर्स और इन्फ्रास्ट्रक्चर निवेश की खबरों ने जोश बढ़ाया है.
Read More – Hema Malini से शादी करने के लिए ‘दिलावर खान’ बने थे Dharmendra …
ग्लोबल मार्केट्स से मिला मिला-जुला संकेत
विदेशी बाजारों का असर घरेलू सेंटीमेंट पर साफ दिखा. जापान का निक्केई इंडेक्स 0.05% की मामूली बढ़त के साथ 51,093 पर बंद हुआ. कोरिया का कोस्पी भी 0.11% बढ़कर 4,154 पर पहुंचा. वहीं, हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग 0.66% गिरा और शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.44% बढ़कर 4,017 पर कारोबार करता दिखा. अमेरिकी बाजारों में भी तस्वीर मिली-जुली रही – डाउ जोन्स 0.68% की बढ़त के साथ 48,255 पर, जबकि नैस्डेक कंपोजिट 0.26% गिरा.
निवेशकों की चाल—विदेशी बिकवाली, घरेलू खरीदारी
- 12 नवंबर को विदेशी निवेशकों (FIIs) ने कैश सेगमेंट में ₹1,750 करोड़ के शेयर बेचे, लेकिन घरेलू निवेशकों (DIIs) ने ₹5,127 करोड़ की भारी खरीदारी की.
- नवंबर के शुरुआती दिनों से अब तक विदेशी निवेशक करीब ₹8,300 करोड़ की बिकवाली कर चुके हैं, जबकि घरेलू निवेशकों ने ₹29,798 करोड़ से ज्यादा का भरोसा दिखाया है.
- यह वही ट्रेंड है जिसने बाजार को गिरने से बचाया है — घरेलू फंड्स की मजबूत पकड़ के कारण विदेशी दबाव बेअसर हो रहा है.
पिछले सत्र में दिखी दमदार रिकवरी
मंगलवार को बाजार में जबरदस्त उछाल आई थी. सेंसेक्स 595 अंक चढ़कर 84,467 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 181 अंक की छलांग लगाकर 25,876 के स्तर पर पहुंच गया था. उस दिन आईटी, ऑटो, फार्मा और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टरों में मजबूत खरीदारी दर्ज की गई थी.
Read More – मुंबई की सड़कों पर स्पॉट हुई Rekha, ऑल व्हाइट आउटफिट में दिखा स्वैग …
एक्सपर्ट्स की राय: आगे क्या होगा?
मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि मेटल, रियल्टी और इंफ्रा सेक्टर आने वाले हफ्तों में बाजार की दिशा तय करेंगे. हालांकि, FMCG और IT शेयरों पर फिलहाल दबाव रहेगा. ICICI डायरेक्ट और HDFC सिक्योरिटीज के विश्लेषकों के मुताबिक, “बाजार में 25,950-26,050 का स्तर निफ्टी के लिए रेजिस्टेंस जोन रहेगा. वहीं, 25,700 का लेवल मजबूत सपोर्ट बन सकता है.”
बाजार में राहत, पर सतर्कता जरूरी
आज की तेजी ने निवेशकों को थोड़ी राहत दी है, लेकिन विदेशी फंड्स की बिकवाली और ग्लोबल अनिश्चितता अब भी चिंता का विषय हैं. विशेषज्ञों का मानना है कि यह तेजी “अल्पकालिक राहत” हो सकती है. अगले हफ्ते आने वाले महत्वपूर्ण कॉर्पोरेट रिजल्ट्स और ग्लोबल इकोनॉमिक डेटा इस रफ्तार की दिशा तय करेंगे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

