उत्तराखण्ड राज्य स्थापना के रजत जयंती उत्सव के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भगवान केदारनाथ जी के शीतकालीन गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर, ऊखीमठ की प्रतिकृति स्मृति चिह्न के रूप में भेंट किए जाने पर ऊखीमठ नगर पंचायत, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों और नगर पंचायत मदमहेश्वर मेला समिति ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का हार्दिक आभार व्यक्त किया है.

अपने आभार पत्र में ऊखीमठ नगर पंचायत द्वारा कहा गया है कि मुख्यमंत्री द्वारा केदारनाथ जी के शीतकालीन गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर, ऊखीमठ की प्रतिकृति प्रधानमंत्री को स्मृति चिन्ह के रूप में भेंट की गई है. इस पहल से उत्तराखण्ड की सांस्कृतिक एवं धार्मिक विरासत ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ के महात्म्य और ऐतिहासिक महत्व का व्यापक प्रचार-प्रसार भी होगा.

इसे भी पढ़ें : ‘USDMA बनेगा Center of Excellence…’, NDMA सदस्य ने दिए समग्र नीति के निर्देश, कहा- आपदा प्रबंधन और विकास के बीच संतुलन बनाना अत्यंत आवश्यक

नगर पंचायत अध्यक्ष, जनप्रतिनिधियों और मदमहेश्वर मेला समिति के सदस्यों ने कहा कि मुख्यमंत्री की इस भावनात्मक पहल से क्षेत्र की धार्मिक पहचान को नई ऊंचाइयां मिली हैं. इससे श्रद्धालु एवं पर्यटक ओंकारेश्वर मंदिर के प्रति ज्यादा आकर्षित होंगे, जिससे स्थानीय पर्यटन और अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी.