बेगूसराय। बिहार के बेगूसराय जिले में आज सुबह एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार मां-बेटे को कुचल दिया, जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। हादसा एफसीआई थाना क्षेत्र के चांदनी चौक के पास एनएच-31 फोरलेन पर हुआ। मृतकों की पहचान बरौनी घटकिंडी निवासी अरुण यादव की पत्नी विभा देवी (41 वर्ष) और उनके पुत्र गोलू कुमार (22 वर्ष) के रूप में की गई है।

ड्राइवर को पकड़ लिया

घटना के बाद आक्रोशित स्थानीय लोगों ने भाग रहे ट्रक ड्राइवर अनिल यादव को पकड़ लिया और सड़क जाम कर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक और बाइक को जब्त कर लिया है तथा ड्राइवर से पूछताछ जारी है।

राख से फिसली बाइक

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार विभा देवी अपने बेटे गोलू के साथ बाइक पर मोकामा की ओर जा रही थीं। चांदनी चौक के पास अचानक सड़क पर राख जमा होने से बाइक फिसल गई, इसी दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने दोनों को रौंद दिया। मौके पर ही मां-बेटे की दर्दनाक मौत हो गई।

लोग मौके पर जुट गए

घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई और सैकड़ों की संख्या में लोग मौके पर जुट गए। ग्रामीणों ने शव सड़क पर रखकर एनएच-31 फोरलेन को जाम कर दिया। पुलिस को हालात नियंत्रित करने में मशक्कत करनी पड़ी।

रोज होती दुर्घटनाएं

आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया कि एनटीपीसी प्लांट से राख लदे भारी ट्रक खुले में राख ढोते हैं, जिससे राख सड़क पर गिर जाती है। इसी राख से सड़क फिसलन भरी हो जाती है और हर दिन छोटे-बड़े हादसे होते रहते हैं। लोगों ने बताया कि कई बार शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीणों ने प्रशासन से एनटीपीसी ट्रकों की निगरानी और राख के ढुलाई पर नियंत्रण की मांग की है।

पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव

एफसीआई थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि ट्रक चालक से पूछताछ की जा रही है और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। इस दर्दनाक हादसे ने फिर से सवाल खड़ा कर दिया है कि आखिर कब तक बेगूसराय की सड़कें राख, तेज रफ्तार और लापरवाही के कारण खून से लाल होती रहेंगी।