पवन राय, मंडला। मध्य प्रदेश के मंडला में देर रात हादसा हो गया। जहां एक ट्रक पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नदी में जा गिरा। ट्रक का ड्राइवर और कंडक्टर लापता है। बताया जा रहा है कि ट्रक में चावल लदा हुआ था। जो जबलपुर से छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की ओर जा रहा था। फिलहाल रेस्क्यू जारी है।

यह पूरी घटना मंडला जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। जबलपुर-रायपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार रात करीब 12 बजे तेज रफ्तार ट्रक पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नदी में जा गिरा। घटना की जानकारी मिलते ही मंडला पुलिस मौके पर पहुंची। रात होने की वजह रेस्क्यू नहीं हो सका। सुबह होते ही एसडीआरएफ और पुलिस टीम ने रेस्क्यू शुरू कर दिया है। नदी में पानी ज्यादा होने के कारण अभी तक रेस्क्यू टीम को सफलता नहीं मिल पाई है।

ये भी पढ़ें: घोड़े पर सवार होकर कोर्ट पहुंचा शख्स: न्यायालय में नजारा देख हैरान रह गए लोग, जानिए क्या रही वजह ?

बताया जा रहा है माल वाहक ट्रक में चावल लदा हुआ था, जो जबलपुर से रायपुर की तरफ जा रहा था। इस दौरान अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नदी में नीचे जा गिरा। रेस्क्यू टीम को माल वाहक ट्रक तो मिल गया, लेकिन ड्राइवर और कंडक्टर अभी तक लापता बताए जा रहे है। पुलिस टीम का कहना है जब तक वाहन बाहर नहीं निकलता तब तक कुछ भी कहना संभव नहीं है।

ये भी पढ़ें: पेंच टाइगर रिजर्व से अच्छी खबर: फिर मां बनी बाघिन ‘जुगनी’ तीन शावकों को दिया जन्म, देखें वीडियो

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H