फतेहपुर. यूपी एसटीएफ ने अवैध वसूली के मामले में खनन अधिकारी सहित 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. मोरंग (लाल रेत) ढोने वाली गाड़ियों से अवैध वसूली के आरोप में एसटीएफ इंस्पेक्टर दीपक सिंह की तहरीर पर थरियांव थाने में खनन अधिकारी देशराज पटेल, उनके गनर राजू, आरटीओ के ड्राइवर बबलू पटेल समेत तीन लोकेटर धीरेंद्र सिंह, विक्रम और मुकेश तिवारी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
थरियांव थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि एसटीएफ को लगातार शिकायतें मिल रही थी कि खनन और परिवहन विभाग के अधिकारी मिलकर ट्रक चालकों से अवैध वसूली करते हैं. इस पर एसटीएफ ने जाल बिछाकर लोकेटर धीरेंद्र सिंह को रंगे हाथों पकड़ लिया. सख्ती से पूछताछ करने पर अवैध वसूली का पूरा नेटवर्क उजागर हुआ, जिसमें विभागीय कर्मचारियों की मिलीभगत की पुष्टि हुई. एसटीएफ इंस्पेक्टर दीपक सिंह ने बताया कि इंस्पेक्टर रिजवान, हेड कांस्टेबल भूपेंद्र सिंह, कांस्टेबल अंकित सिंह के साथ टीम ने फतेहपुर के थरियांव थाना क्षेत्र में कार्रवाई की.
इसे भी पढ़ें : ये पढ़ कर लखनऊ की किसी भी स्वीट शॉप में मिठाई खाना बंद कर देंगे आप!
मुखबिर से सूचना मिली थी कि परिवहन विभाग के कुछ अधिकारियों की मदद से ओवरलोड और बिना वैध कागजात के मोरंग, गिट्टी और बालू का परिवहन कराया जा रहा है और इसके एवज में वसूली की जा रही है. जिससे सरकार को राजस्व का नुकसान हो रहा है. मुखबिर की सूचना पर थरियांव पुलिस की मदद से धीरेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में उसने पूरे अवैध नेटवर्क का खुलासा किया, जिसके बाद सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

