Alinagar Vidhan Sabha Result 2025 Bihar: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का मतगणना जारी है। दरभंगा की अलीनगर विधानसभा सीट पर शुरुआती रुझानों में बीजेपी प्रत्याशी और सिंगर मैथिली ठाकुर लगातार बढ़त बनाई हुईं हैं। मैथिली ठाकुर 7637 वोटों के साथ आगे चल रही हैं। वहीं, राजद उम्मीदवार विनोद मिश्रा 4633 वोट पाकर दूसरे स्थान पर हैं। फिलहाल वोटों की गिनती जारी है।
पिछले चुनाव का हाल?
पिछले विधानसभा चुनाव 2020 की बात करें तो यह सीट वीआईपी पार्टी के खाते में गई थी। वीआईपी उम्मीदवार मिश्री लाल यादव को 61,082 वोट मिले थे। उन्होंने राजद प्रत्याशी विनोद मिश्रा को महज 3,101 वोटों से चुनाव हराया था। चुकी इस साल वीआईपी महागठबंधन का हिस्सा है, ऐसे में यह सीट राजद के खाते में आई थी, जहां से राजद ने एक बार फिर से विनोद मिश्रा को अपना उम्मीदवार बनाया था।
2008 में हुआ अलीनगर सीट था गठन
दरभंगा जिले में स्थित अलीनगर सीट का का 2008 में गठन हुआ था। इसके बाद 2010 में पहली बार यहां विधानसभा चुनाव कावाए गए थे। इस सीट पर अब तक 3 बार-बार विधानसभा चुनाव हो चुके हैं. इसमें 2010 और 2015 में राजद से अब्दुल बारी सिद्दीकी ने जीत दर्ज की थी। वहीं, इसके बाद 2020 में विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के मिश्री लाल यादव ने बाजी मारी थी। हालांकि जब मार्च 2022 में VIP एनडीए से अलग हुई तो मिश्री लाल यादव ने बीजेपी में शामिल हो गए।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

