दीपक कौरव, नरसिंहपुर। मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां किसान के बेटे की रोटावेटर में फंसकर मौत हो गई। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

मामला नरसिंहपुर के गोटेगांव थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, झांसीघाट गांव में किसान राजकुमनार श्रीपाल का बेटा रोहित (18) खेत में काम कर रहा था। इस दौरान वह रोटावेटर की चपेट में आ गया। जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना पर परिजन खेत की तरफ दौड़े, और उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।

ये भी पढ़ें: जमीन बुवाई को लेकर सगे भाइयों में चले लाठी-फरसे: बीच-बचाव कर रहे पिता और भांजे की मौत, बच्चों समेत कई घायल

डॉक्टर इंदर सिंह ने बताया कि मृतक रोहित पिता राजकुमार श्रीपाल खेत में टैक्टर से रोटरी का कार्य कर रहा था। इसी दौरान अचानक यह घटना घट गई। वहीं पुलिस को इस दर्दनाक हादसे की खबर दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। पंचनामा बनाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। बेटे की जान जाने से परिजन सदमे में है।

ये भी पढ़ें: MP के मंडला में देर रात हादसा: पुल की रेलिंग तोड़ नदी में गिरा ट्रक, ड्राइवर-कंडक्टर लापता

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H