गोपालगंज। जिले के ऊंचकागांव थाना क्षेत्र के साखे खास गांव में एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। परिजनों ने इसे दहेज के लिए हत्या बताया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है।

धूमधाम से हुई थी शादी

मृतका की पहचान 20 वर्षीय संजू देवी पत्नी सुनील बारी के रूप में की गई है। बताया गया कि संजू की शादी पिछले साल 25 नवंबर 2024 को धूमधाम से हुई थी। शादी के करीब डेढ़ महीने बाद उसका पति सुनील दिल्ली चला गया, जहां वह एक साड़ी कंपनी में मजदूरी करता है। इस दौरान संजू गांव में अपने जेठानी और भसुर के साथ रह रही थी।

दहेज के लिए प्रताड़ना का आरोप

मृतका की चाची ने बताया कि शादी के कुछ ही महीने बाद संजू को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा। उन्होंने आरोप लगाया कि जेठानी, भसुर और उनकी बेटी अक्सर दहेज की मांग करते थे, और मांग पूरी न होने पर मारपीट करते थे।

गला दबाकर हत्या कर दी

परिजनों के अनुसार बुधवार शाम को आरोपियों ने संजू की गला दबाकर हत्या कर दी। पड़ोसियों से सूचना मिलने के बाद मृतका के मायके पक्ष के लोग पहुंचे, तो उन्होंने उसके शरीर पर चोट के कई निशान देखे। इसके बाद स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई।

पति समेत छह पर केस

पुलिस ने मौके से साक्ष्य एकत्रित किए और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मृतका के पिता ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें पति सुनील बारी सहित छह लोगों को आरोपी बनाया गया है।

पूछताछ की जा रही

ऊंचकागांव थाना पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला गला दबाकर हत्या का प्रतीत हो रहा है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण की पुष्टि हो सकेगी। फिलहाल तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, और बाकी आरोपियों की तलाश जारी है।

ग्रामीणों में आक्रोश

घटना के बाद पूरे गांव में आक्रोश फैल गया है। ग्रामीणों का कहना है कि संजू एक शांत स्वभाव की लड़की थी और अक्सर अपने साथ हो रहे अत्याचार की शिकायत करती थी। मायके वालों ने दहेज प्रथा के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस का कहना है कि सभी आरोपियों पर साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई की जाएगी और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।