योगी सरकार के नेतृत्व में किए जा रहे प्रयासों को ‘अन्नदाता किसान’ का निरंतर साथ मिल रहा है. विपणन सत्र 2025-26 के अंतर्गत धान खरीदी में हो रही वृद्धि इस बात को पुख्ता कर रही है. बुधवार अपराह्न साढ़े तीन बजे तक 41583 किसानों से 2.43 लाख मीट्रिक टन धान खरीद की जा चुकी है. इसके लिए प्रदेश में अब तक 4110 क्रय केंद्र भी स्थापित किए जा चुके हैं. वहीं पहली सितंबर से अब तक 3,58,372 किसानों ने पंजीकरण करा लिया है.
खाद्य और रसद विभाग के मुताबिक 2369 रुपये धान (कॉमन) और 2389 रुपये (ग्रेड-ए) प्रति कुंतल की दर से खऱीद हो रही है. बुधवार तक 41,583 किसानों से 2.43 लाख मीट्रिक टन धान खरीद की जा चुकी है. वहीं 3,58,372 किसानों ने अब तक धान बिक्री के लिए पंजीकरण भी करा लिया है. पश्चिम उत्तर प्रदेश व लखनऊ संभाग के हरदोई, लखीमपुर खीरी और सीतापुर में पहली अक्टूबर और पूर्वी उत्तर प्रदेश व लखनऊ संभाग के लखनऊ, उन्नाव और रायबरेली मं पहली नवंबर से धान खरीद शुरू हुई थी.
इसे भी पढ़ें :
सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर 48 घंटे के भीतर किसानों को भुगतान किया जा रहा है. किसानों के आधार लिंक्ड बैंक खाते में सीधे भुगतान किया जाएगा. वहीं बिचौलियों को रोकने और पारदर्शिता बरतते हुए क्रय केंद्रों पर मोटे अनाज की खरीद ई-पॉप (इलेक्ट्रॉनिक प्वॉइंट ऑफ परचेज) डिवाइस के माध्यम से पहले की भांति किसानों का बायोमीट्रिक सत्यापन के जरिए ही होगी. किसान अपनी समस्याएं टोल फ्री नंबर 18001800150 पर जानकारी ले सकते हैं या अपनी समस्या भी बता सकते हैं.
एक नजर आंकड़ों पर-
- 41 हजार से ज्यादा किसानों से 2.43 लाख मीट्रिक टन धान की हुई खरीद
- पहली सितंबर से प्रारंभ हुआ पंजीकरण, अब तक 3,58,372 किसानों ने कराया रजिस्ट्रेशन
- 2369 रुपये कॉमन और 2389 रुपये (ग्रेड-ए) प्रति क्विंटल की दर से हो रही खरीदी
- fcs.up.gov.in या UP KISAN MITRA पर पंजीकरण अनिवार्य, पंजीकृत किसानों से ही हो रही खरीदी
- टोल फ्री नंबर 18001800150 से सहायता या जानकारी ले सकते हैं किसान
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

