नैनीताल. रामनगर के पुछड़ी गांव में हत्या का मामला सामने आया है. जहां पर 65 वर्ष के बुजुर्ग का सिर कुचलकर उसकी निर्मम हत्या कर दी गई है. इस वारदात से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. वहीं मामले का पता चलते ही आसपास भीड़ जुट गई. वहीं इस बीच स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस को घर में बुजुर्ग की खून से लथपथ लाश मिली. जिसे पुलिस ने कब्जे में लि लिया.

मौके पर एफएसएल टीम को भी बुलाया गया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक बुजुर्ग सलीम अली अकेले रहते थे. बुधवार को वे यूपी से अपनी जमीन बेचकर वापस लौटे थे. लिहाजा उनके पास कुछ कागजात और जमीन बिक्री की राशि थी. ऐसे में अंदेशा जताया जा रहा है कि लूट की नियत से उनकी हत्या कर दी गई है.

इसे भी पढ़ें : नशे में धुत युवाओं का हंगामा: मुरादाबाद से आए लड़के-लड़कियां आपस में भिड़े, पुलिस ने पकड़कर किया चालान

आज सुबह जब लोगों ने सलीम के घर का दरवाजा खुला देखा तो अंदर का नजारा देखकर लोग दंग रह गए. सलीम का सिर बुरी तरह से कुचला हुआ था. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. एफएसएल टीम से सबूत इकट्ठा किए जा रहे हैं. जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.