हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर से सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां ट्रांसजेंडर और युवक के बीच का रिश्ता अब ठगी और धोखाधड़ी में बदल गया। दोनों की नजदीकियां इतनी बढ़ी कि अपना प्यार पाने के लिए एक ने जेंडर चेंज करवाने की प्रक्रिया तक शुरू कर दी, लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ कि मामला थाने तक जा पहुंचा।

मामला विजयनगर थाना क्षेत्र का है। जहां ट्रांसजेंडर और युवक की प्रेम कहानी ठगी और धोखाधड़ी में तब्दील हो गई। इन दोनों के बीच नजदीकियां इतनी बढ़ी कि पीड़ित जेंडर चेंज करवाने की प्रक्रिया करने लगा। लेकिन जैसे ही रिश्ता गहराया, देवास निवासी युवराज ने शादी से मुंह मोड़ लिया।

ये भी पढ़ें: घोड़े पर सवार होकर कोर्ट पहुंचा शख्स: न्यायालय में नजारा देख हैरान रह गए लोग, जानिए क्या रही वजह ?

इतना ही नहीं, उसने प्यार का नाटक रचकर पीड़ित से 25 लाख रुपये ठग लिए। कभी कार खरीदने के नाम पर, तो कभी अन्य खर्चों का हवाला देकर। पीड़ित पेशे से मॉडल है और उसके पास पैसों की कोई कमी नहीं थी। युवराज ने इसी बात का फायदा उठाया और उसे कंगाल बनाने की साजिश रच दी। अब मामला पुलिस तक पहुंच गया है। विजयनगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ ट्रांसजेंडर प्रोटेक्शन एक्ट की धाराओं में केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H