Raghunathpur vidhan sabha result 2025 Bihar: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का मतगणना जारी है। प्रदेश और सीवान की चर्चीत रघुनाथपुर विधानसभा सीट पर शुरुआती रुझानों के बाद राजद प्रत्याशी ओसामा शहाब 4,051 वोटों के साथ बढ़त बनाए हुए हैं। वहीं, जदयू उम्मीदवार विकास कुमार सिंह उर्फ जीशू सिंह 3,326 वोट पाकर दूसरे स्थान पर हैं। फिलहाल वोटों की गिनती जारी है। दोनों के बीच कड़ा मुकाबला होता दिख रहा है। ओसामा शहाब 725 वोटों की बढ़त बनाए हुए हैं।

दो बार से राजद को मिल रही है जीत

रघुनाथपुर सीट पर पिछले दो बार से राजद (आरजेडी) का कब्जा रहा है। 2020 के विधानसभा चुनाव में इस सीट से आरजेडी के उम्मीदवार हरि शंकर यादव ने जीत दर्ज की थी। आरजेडी के उम्मीदवार को 67,757 वोट मिले थे। दूसरे नंबर पर इस सीट से लोजपा के उम्मीदवार मनोज कुमार सिंह रहे थे। लोजपा के उम्मीदवार को 47,792 वोट मिले थे। तीसरे नंबर पर इस सीट पर जेडीयू के राजेश्व चौहान रहे थे। जेडीयू उम्मीदवार को 2020 के विधानसभा चुनाव में 26162 वोट मिले थे।