रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज जनदर्शन में दूर-दूर से मुख्यमंत्री निवास पहुंच रहे लोगों से मुलाकात कर रहे हैं, और उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान भी कर रहे हैं. ऐसा ही वाकया रायपुर में रहने वाली सेरेब्रल पाल्सी की शिकार पूनम के साथ हुआ, जिसे पढ़ाई के लिए विशेष विद्यालय में भर्ती कराने और छात्रवृत्ति प्रदान करने के मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए. वहीं दिव्यांग रग्बी खिलाड़ी पिंटू राम साहू को 90 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की.
यह भी पढ़ें : VIDEO: ओनताड़ी पहाड़ी में मुठभेड़ के बाद नक्सलियों के शवों को कंधे पर लादकर जवान लाए बीजापुर…
आज जनदर्शन की शुरुआत में ही मुख्यमंत्री ने रायपुर के तेलीबांधा की रहने वाली 11 वर्षीय बिटिया पूनम से भेंट की. बिटिया पूनम की माता ने मुख्यमंत्री साय को बताया कि वह सेरेब्रल पाल्सी से जूझ रही है, और बातचीत करने में भी असमर्थ है. उन्होंने बताया कि इस चुनौती के बावजूद पूनम अपने पैरों से बहुत सुंदर चित्र बनाती है.

मुख्यमंत्री ने अत्यंत आत्मीयता से बिटिया पूनम से बात की और उसे स्नेहपूर्वक दुलार किया. इसके साथ पूनम की माता को आश्वस्त करते हुए कहा कि “हम आपके साथ हैं, आपको बिटिया के लिए किसी भी प्रकार की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है.” इसके साथ ही उन्होंने पूनम की पढ़ाई के लिए विशेष विद्यालय में भर्ती कराने के साथ-साथ छात्रवृत्ति प्रदान करने के निर्देश दिए.
दिव्यांग रग्बी खिलाड़ी को मिला आर्थिक अनुदान
जनदर्शन कार्यक्रम में अभनपुर से आए दिव्यांग रग्बी खिलाड़ी पिंटू राम साहू की मांग पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने त्वरित निर्णय लेते हुए 90 हजार रुपए का आर्थिक अनुदान स्वीकृत किया. पिंटू राम ने व्हीलचेयर और आवश्यक खेल सामग्री खरीदने हेतु सहायता मांगी थी. उनकी परिस्थितियों और आवश्यकता को समझते हुए मुख्यमंत्री ने उन्हें तत्काल चेक प्रदान कर उनकी सहायता की.
पिंटू राम साहू ने बताया कि वे पिछले चार वर्षों से खेल जगत से जुड़े हुए हैं. उन्होंने 2 अक्टूबर 2025 को पहली बार रग्बी खेलने के लिए ग्वालियर का दौरा किया था. पिंटू वर्तमान में बीए फाइनल ईयर के छात्र हैं, और दिव्यांगता के बावजूद लगातार खेल में अपना भविष्य बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान किए जाने पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि यह सहयोग उनके लिए बड़ी प्रेरणा है.

