शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने एक बार फिर एसआईआर प्रक्रिया पर गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग वोटर लिस्ट को लेकर खिलवाड़ कर रहा है। एमपी समेत देश के 12 राज्यों में एक बड़ी मजाकिया और हास्यापद स्थिति बन गई है।

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने एसआईआर प्रक्रिया पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि 2003 की मतदाता सूची को लेकर चुनाव आयोग SIR करा रहा है, लेकिन इलेक्शन कमीशन यह भूल गया कि 2008 में नई विधानसभाएं बनी थीं। 2003 में पुरानी विधानसभा थी। 2003 की मतदाता सूची पुरानी विधानसभा के अनुसार बनी थी, यानी परिसीमन से पहले की है। जबकि चुनाव आयोग अब परिसीमन से पहले की सूची का सर्वे करा रहा है।

ये भी पढ़ें: SIR को लेकर MP Congress की बैठक: चुनाव आयोग से करेगी शिकायत, PCC चीफ बोले- एक भी वोट काटने नहीं देंगे, BJP के षड्यंत्र को करेंगे नेस्तनाबूद

सिंघार ने आगे कहा कि यह मध्यप्रदेश समेत पूरे देश और 12 राज्यों में एक बड़ी मज़ाकिया और हास्यास्पद स्थिति बन गई है। चुनाव आयोग वोटर लिस्ट को लेकर खिलवाड़ कर रहा है। आपको बता दें कि एमपी कांग्रेस ने SIR को लेकर बुधवार को एक बैठक भी की थी। मीटिंग के बाद नेता प्रतिपक्ष ने कहा था कि आयोग निष्पक्ष होकर एसआईआर करवाए। इलेक्शन कमीशन की वोटर लिस्ट में सर्च के ऑप्शन नहीं है। कांग्रेस पार्टी ने समीक्षा की है और चुनाव आयोग से शिकायत करेगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H