दिल्ली आतंकी हमले के बाद से सुरक्षा एजेंसियां देश भर के अलग-अलग हिस्सों में लगातार छापेमारी कर रही हैं. साथ ही सोशल मीडिया पर भी सुरक्षा एजेंसियों की तरफ से पैनी नजर रखी जा रही है. इसी क्रम में असम में भी कार्रवाई की जा रही है. असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि दिल्ली विस्फोटों के बाद आपत्तिजनक सोशल-मीडिया पोस्ट के मामले में पूरे असम में अब तक 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार हुए लोगों पर दिल्ली में हुए आतंकी हमले का समर्थन करने का आरोप लगा है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां 12 नवंबर को 6 गिरफ्तारियों के अलावा, रात भर में रफीजुल अली (बोंगाईगांव), फोरिद उद्दीन लस्कर (हैलाकांडी), इनामुल इस्लाम (लखीमपुर), फिरोज अहमद पापोन (लखीमपुर), शाहिल शोमन सिकंदर, शाहिदुल इस्लाम (बारपेटा) को गिरफ्तार किया है. रकीबुल सुल्तान (बारपेटा), नसीम अकरम (होजई), तस्लीम अहमद (कामरूप), अब्दुर रोहिम मोल्ला, बप्पी हुसैन (दक्षिण सलमारा)को गिरफ्तार किया गया है.
हिंसा का महिमामंडन करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा
सीएम ने कहा कि असम पुलिस हिंसा का महिमामंडन करने वालों के खिलाफ सख्त रवैया अपनाएगी. यह बयान हिमंत बिस्वा सरमा के उस बयान के बाद आया है जिसमें उन्होंने बुधवार को कहा था कि प्रशासन का लक्ष्य आतंकवाद का समर्थन करने वालों को पकड़ना है. उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि हम आतंकवादियों का समर्थन करने वालों को पकड़ेंगे और उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे. ये लोग असम में स्थिति को बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं. खुफिया एजेंसियों ने गुरुवार को दिल्ली के लाल किले के पास हुए घातक कार विस्फोट से जुड़ी एक बड़ी आतंकी साजिश का खुलासा किया. इसमें 12 लोगों की जान चली गई थी.
खुफिया एजेंसियों के मुताबिक, यह पता चलने के बाद कि आरोपियों ने हमलों में संभावित इस्तेमाल के लिए एक i20 और एक इकोस्पोर्ट गाड़ी को मॉडिफाई करना शुरू कर दिया था. फिलहाल जांच की जा रही है कि क्या सिलसिलेवार धमाकों को अंजाम देने की व्यापक योजना के तहत इसी तरह की दूसरी गाड़ियां भी तैयार की जा रही थीं.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 10 नवंबर को देश की राजधानी दिल्ली पूरी तरह दहल गई. जब शाम के करीब 7 बजे लाल किले मेट्रो स्टेशन के पास कार में एक जोरदार बम धमाका हुआ. जिसके बाद चारों ओर अफरा-तफरी मच गई. इस बम धमाके में अब तक कुल 13 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि बहुत से लोग घायल हैं. घायलों का इलाज लोक नायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल में किया जा रहा है. कल यानी 12 नवंबर को पीएम मोदी ने अस्पताल में जाकर घायलों से मुलाकात की थी और उनके जल्दी ही स्वस्थ होने की कामना की थी.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

