दिल्ली पुलिस(Delhi Police) ने व्यवसायी समीर मोदी(Sameer Modi) के खिलाफ दर्ज कथित बलात्कार के मामले में चार्जशीट (आरोप पत्र) दाखिल कर दी है। यह चार्जशीट साकेत जिला अदालत में पेश की गई है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, यह कार्रवाई मामले की जांच पूरी होने के बाद की गई है। फिलहाल समीर मोदी जमानत पर हैं, लेकिन आरोप पत्र दाखिल होने से उनकी कानूनी मुश्किलें बढ़ सकती हैं। दिल्ली पुलिस ने इस बात की जानकारी दिल्ली हाई कोर्ट(Delhi High Court) को भी दी है कि चार्जशीट दाखिल कर दी गई है। यह मामला न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस स्टेशन का है, जहां समीर मोदी के खिलाफ बलात्कार और धमकी देने की धाराओं में FIR (प्राथमिकी) दर्ज की गई थी।
दिल्ली पुलिस ने 11 नवंबर को दिल्ली हाई कोर्ट को सूचित किया कि उसने व्यवसायी समीर मोदी के खिलाफ कथित बलात्कार के मामले में चार्जशीट दाखिल कर दी है। पुलिस की यह जानकारी जस्टिस संजीव नरूला की अदालत में दी गई, जो समीर मोदी की ओर से दायर उस आवेदन पर सुनवाई कर रही थी, जिसमें उन्होंने 6 नवंबर को पारित एक आदेश में संशोधन की मांग की थी। अदालत ने अपने आदेश में कहा, “याचिकाकर्ता की शिकायत है कि दिए गए आश्वासन के बावजूद, जांच अधिकारी ने उनके द्वारा सौंपे गए दस्तावेजों पर विचार किए बिना चार्जशीट दाखिल कर दी है।” यह टिप्पणी अदालत के 11 नवंबर के आदेश में दर्ज की गई है।
दरअसल, 6 नवंबर 2023 को हुई पिछली सुनवाई में दिल्ली सरकार के स्थायी वकील संजय लाओ ने अदालत को आश्वासन दिया था कि समीर मोदी की ओर से प्रस्तुत किए गए दस्तावेजों की जांच अधिकारी (IO) द्वारा उचित जांच की जाएगी। हालांकि बाद की सुनवाई में संजय लाओ ने बताया कि ये दस्तावेज 7 नवंबर 2025 की देर शाम को ही जमा किए गए थे। उन्होंने दलील दी कि भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 (BNS) की धारा 193(2) के अनुसार चार्जशीट 60 दिनों के भीतर दाखिल करना अनिवार्य है। “यदि जांच अधिकारी इन दस्तावेजों का विश्लेषण करते, तो यह कानूनी समय सीमा समाप्त हो जाती,”
संजय लाओ ने दलील दी कि भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 (BNS) की धारा 193(2) के तहत चार्जशीट 60 दिनों के भीतर दाखिल करना अनिवार्य है। “यदि जांच अधिकारी इन दस्तावेजों की जांच करते, तो यह समय सीमा समाप्त हो जाती,” उन्होंने अदालत को बताया। इस पर याचिकाकर्ता की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता विक्रम शर्मा (साथ में अधिवक्ता सिद्धार्थ यादव) ने कहा कि दस्तावेज देर से जमा करने की वजह खुद पुलिस थी।
अब पूरक चार्जशीट (Supplementary Chargesheet) दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। दिल्ली सरकार के स्थायी वकील (Standing Counsel) संजय लाओ ने अदालत को बताया कि “जांच अधिकारी (IO) 7 नवंबर 2025 को समीर मोदी की ओर से जमा किए गए दस्तावेजों की जांच करेंगे। इसके बाद ट्रायल कोर्ट की अनुमति लेकर, इन दस्तावेजों को पूरक चार्जशीट के साथ दाखिल किया जाएगा।” अदालत ने इस बयान को रिकॉर्ड पर दर्ज कर लिया है। इससे पहले 6 नवंबर को, दिल्ली हाई कोर्ट ने समीर मोदी की उस याचिका पर नोटिस जारी किया था, जिसमें उन्होंने अपने खिलाफ दर्ज एफआईआर को रद्द (quashing) करने की मांग की थी। मामले में समीर मोदी को 18 सितंबर को गिरफ्तार किया गया था, जबकि 25 सितंबर को साकेत जिला अदालत ने उन्हें जमानत दे दी थी। पुलिस ने 11 नवंबर को हाई कोर्ट को यह जानकारी दी थी कि चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है, और अब पूरक रिपोर्ट में दस्तावेजों का विश्लेषण जोड़ा जाएगा।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

