भुवनेश्वर। ओडिशा में शीतलहर का असर लगातार बढ़ता जा रहा है. राज्य के कई इलाकों में तापमान में तेज गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग के अनुसार, 21 स्थानों पर न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया है.

कंधमाल जिले के दारिंगबाड़ी में सबसे कम तापमान 8.5°C दर्ज किया गया, जबकि जी. उदयगिरी में पारा 8.7°C तक गिरा. इसके अलावा फूलबानी में 10°C, राउरकेला में 10.5°C, झारसुगुड़ा में 10.6°C और संबलपुर (चिपिलिमा) में 10.9°C तापमान दर्ज किया गया.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, राज्य के कई हिस्सों में रात का तापमान सामान्य से 3 से 6 डिग्री कम है. ठंडी उत्तर-पश्चिमी हवाओं के कारण तापमान में यह गिरावट दर्ज की गई है.
अगले तीन दिनों तक शीतलहर जारी रहने की संभावना है, जिसके बाद तापमान में 3-4 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है. हालांकि फिलहाल मौसम शुष्क और ठंडा बना रहेगा.
अन्य स्थानों पर दर्ज तापमान में सुंदरगढ़ के किरेई (11.3°C), क्योंझर (12.4°C), अंगुल (12.6°C) और कोरापुट (13.2°C) शामिल हैं. वहीं भुवनेश्वर, कटक और टिटलागढ़ में भी तापमान सामान्य से 3-4 डिग्री कम रहा.
मौसम विभाग ने लोगों को सुबह और देर शाम के समय ठंड से बचाव के उपाय करने की सलाह दी है, क्योंकि फिलहाल शीतलहर से राहत की कोई उम्मीद नहीं है.

