दिल्ली में लाल किले के पास हुए आतंकी धमाके की शाही इमाम मौलाना सैयद अहमद बुखारी(Maulana Syed Ahmed Bukhari) ने कड़ी निंदा की है। उन्होंने इस घटना पर गहरा दुख जताते हुए कहा कि “यह देश में अशांति फैलाने की एक घृणित साजिश है, जिसे समाज के हर तबके को मिलकर नाकाम करना चाहिए।” शाही इमाम ने कहा कि ऐसे हमलों का उद्देश्य धर्म और समुदायों के बीच विभाजन पैदा करना होता है, लेकिन भारत की जनता शांति और भाईचारे में विश्वास रखती है। उन्होंने सरकार और सुरक्षा एजेंसियों से दोषियों को सख्त सजा देने की मांग की।

शाही इमाम ने कहा कि “भारत के सभी नागरिकों को, चाहे वे किसी भी धर्म या समुदाय से हों, एकजुट होकर इस तरह की हिंसक घटनाओं के खिलाफ खड़ा होना चाहिए। देश के मुसलमान भारतीय हैं और कश्मीरियों, सिख भाइयों तथा अन्य समुदायों के साथ मिलकर आतंकवाद के विरुद्ध हैं। कार्रवाई हो इस पर और इंसाफ होता हुए भी दिखे।” उन्होंने सरकार और सुरक्षा एजेंसियों से आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और न्याय सुनिश्चित करने की मांग की।

उन्होंने कहा कि “हमें अपने देश की सुरक्षा और अमन बनाए रखने के लिए एकजुट रहना होगा। भारत के सभी नागरिकों को, चाहे वे किसी भी धर्म या समुदाय से हों, आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होना चाहिए।” शाही इमाम ने प्रधानमंत्री से अपील करते हुए कहा कि “इस आतंकवादी हमले की पूरी तरह से जांच कराई जाए और इसके पीछे मौजूद अपराधियों को सख्त से सख्त सज़ा दी जाए।”

शाही इमाम ने स्पष्ट किया कि “निर्दोष लोगों की जान लेना सबसे बड़ा अपराध है और इस्लाम ऐसे किसी भी कृत्य की अनुमति नहीं देता। हम सबको देश की शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए प्रयास करना चाहिए ताकि आतंकवादी ताकतें अपने मंसूबों में कभी कामयाब न हों।”

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m

देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक