पटना। राजधानी स्थित राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (PMCH) में गुरुवार को इमरजेंसी वार्ड के बाहर गार्ड और मरीज के परिजनों के बीच मारपीट का मामला सामने आया। इस घटना से अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मच गई और मौके पर मौजूद लोगों की भीड़ जुट गई।
गार्ड और परिजन के बीच विवाद
घटना की शुरुआत उस वक्त हुई जब इमरजेंसी वार्ड में भर्ती एक मरीज के परिजन उसे देखने के लिए अंदर जाने लगे। ड्यूटी पर तैनात गार्ड ने उन्हें रोक दिया, जिसके बाद दोनों के बीच काफी देर तक बहस होती रही। बताया जाता है कि इसी दौरान गार्ड ने परिजन को धक्का दे दिया। जिससे विवाद और बढ़ गया।
वीडियो बनाने पर भड़के इंचार्ज
मौके की नाजुक स्थिति को देखते हुए गार्ड इंचार्ज प्रियांशु वहां पहुंच गए। दोनों पक्षों के बीच बातचीत चल ही रही थी कि परिजनों में से एक व्यक्ति ने घटना का वीडियो बनाना शुरू कर दिया। इससे नाराज प्रियांशु ने कथित तौर पर मोबाइल झपटने की कोशिश की, जिसके बाद झड़प तेज हो गई।
गार्ड ने बताई अपनी बात
गार्ड इंचार्ज प्रियांशु का कहना है कि परिजनों ने पहले उन पर हमला किया। उन्होंने मेरे चेहरे पर मुक्के मारे और जब मैंने खुद को बचाने की कोशिश की, तो उन्होंने और लोगों को बुला लिया । प्रियांशु ने बताया। उन्होंने कहा कि बीच-बचाव के लिए कोई दूसरा गार्ड वहां मौजूद नहीं था, जिससे स्थिति बिगड़ती चली गई।
परिजन वहां से भाग गए
प्रियांशु ने आगे कहा कि जब स्थिति हाथ से निकलने लगी तो उन्होंने पास रखी लाठी से बचाव के लिए वार किया, जिसके बाद परिजन वहां से भाग खड़े हुए। कुछ लोग अस्पताल कैंपस के रास्ते मेन गेट की ओर भागे जबकि दो लोग मरीन ड्राइव की दिशा में भाग निकले।
पुलिस को दी गई सूचना, FIR नहीं दर्ज
इंचार्ज ने तत्काल इसकी सूचना डायल-112 पुलिस टीम को दी। पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक आरोपी परिजन फरार हो चुके थे। फिलहाल दोनों पक्षों में से किसी ने भी थाने में लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई है।
आंतरिक जांच की जा रही
अस्पताल प्रशासन ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि मामले की आंतरिक जांच की जा रही है। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नए निर्देश भी जारी किए जा रहे हैं, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

