सत्या राजपूत, रायपुर. लल्लूराम डॉट कॉम की खबर का बड़ा असर हुआ है। सरकार ने PG प्रवेश नियमों में बदलाव किया है, जिसका लाभ MD, MBBS कोर्स के विद्यार्थियों को मिलेगा। एम्स से मेडिकल कॉलेज में पैराशूट लैंडिंग पर भी रोक लगाई गई है। अब छत्तीसगढ़ के स्थानीयों को प्राथमिकता मिलेगी। NRI सीटों में मनमानी रुकेगा। 50% स्थानीय लोगों के लिए पीजी में सीटें आरक्षित रहेगी। इसका आदेश चिकित्सा शिक्षा विभाग ने जारी किया है।
प्रवेश नियमावली छत्तीसगढ़ के राजपत्र में प्रकाशित किया गया है। नियमों में बदलाव पर जूडो के अध्यक्ष डॉ. रेशम ने लल्लूराम डॉट कॉम का आभार जताया है। उनहोंने कहा, 5 बड़े और अच्छे परिवर्तन इस बार के काउंसलिंग में हुए हैं। NRI सीटों में मनमानी रुकेगा। 50% स्थानीय लोगों के लिए सीटें आरक्षित होगी। MRI सीट के नाम पर बड़े बड़े सीटों को एक करोड़ दो करोड़ में बेचा जाता था, जिसमें अब लगाम लगेगा। अब इस कोटे में भी रैंक के माध्यम से स्थानीय युवा प्रवेश ले सकते हैं।

डॉ. रेशम ने कहा, अब हर राउंड में रजिस्ट्रेशन का मौका दिया जाएगा। आल इंडिया की तर्ज में अपग्रेडेशन का चयन करने की अनुमति रहेगी। एम्स रायपुर के स्टूडेंट को स्टेट कोटा से बाहर किया गया है। मेडिकल कॉलेज वाले डॉक्टर UG PG करके चार साल के बॉण्ड करते हैं। एम्स वाले सीधा पैराशूट लैंडिंग करके जूनियर भी सीनियर बन जाते थे। EXTENTED मॉप में अगर आप सीट उठाते हैं और ज्वाइन नहीं करते तो नेस्ट ईयर के एग्जाम से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा।

