परवेज खान, शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी से चोरी का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जहां पॉश इलाके में रहने वाले एक वकील के घर के दरवाजे पर रखा न्यूज पेपर चोरी हो गया। हैरान कर देने वाली बात ये है कि यह चोरी कार पर सवार होकर पहुंचे युवक ने की। वहीं एजवोकेट ने इसकी शिकायत थाने में की है।

मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है। जहां एडवोकेट संजीब विलगैया के घर के दरवाजे पर रखे न्यूज पेपर को कार सवार युवक चुरा कर ले गया। चोरी की यह पूरी घटना घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। एडवोकेट संजीव ने इस पूरे मामले की शिकायत सिटी कोतवाली में आवेदन देकर की है। न्यूज पेपर चोरी की घटना का सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है।

ये भी पढ़ें: लाडली बहना योजना के नाम पर ठगी! घर-घर जाकर वसूल रहे पैसे, लाडलियों को ऐसे बनाया जा रहा शिकार

वकील ने कही ये बात

एडवोकेट संजीव विलगैया ने कहा कि न्यूज पेपर चोरी होना छोटी बात है। लेकिन अखबार चोरी के प्रकरण की रिपोर्ट करने का उद्देश्य लोगों को जागरूक करना था। गाड़ी के नंबर से व्यक्ति ट्रैस हो गया। उसे गलती का एहसास हो गया और मेरे चैंबर में आकर माफी मांग ली है, लेकिन मेरा ये उद्देश्य नहीं था।

ये भी पढ़ें: घोड़े पर सवार होकर कोर्ट पहुंचा शख्स: न्यायालय में नजारा देख हैरान रह गए लोग, जानिए क्या रही वजह ?

प्रेम के साथ मामला खत्म

वहीं एडवोकेट संजीव ने यह भी कहा कि वकील का होने का मतलब ये नहीं है कि आप क्लाइंट से पैसा लो और कोर्ट जाओ, पैसा कमाओ। वकील समाज को जागरूकता का संदेश देता है। हमें जागरूक रहना चाहता है, चूंकि यह अपराध आता तो चोरी की श्रेणी में है। लेकिन यह मामला माफीनामा और प्रेम के साथ समाप्त हो चुकी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H