गुरुवार का दिन गुरु बृहस्पति को समर्पित माना गया है, जो ज्ञान, वाणी और सम्मान के कारक ग्रह हैं. मान्यता है कि यदि इस दिन श्रद्धा से बेसन के लड्डू का दान या वितरण किया जाए, तो व्यक्ति की वाणी में अद्भुत आकर्षण और प्रभाव पैदा होता है. यह उपाय जितना सरल है, उतना ही असरदार भी.

उपाय की विधि

गुरुवार के दिन भगवान विष्णु या गुरु बृहस्पति की मूर्ति के सामने बेसन के लड्डू का भोग लगाएं. उसके बाद कम से कम तीन लोगों को वह लड्डू या उसका कुछ भाग प्रसाद के रूप में बांटें. वितरण करते समय मन ही मन ॐ बृं बृहस्पतये नमः मंत्र का जप करें. यह मंत्र आपकी वाणी में स्थिरता और मिठास लाने के साथ आत्मविश्वास भी बढ़ाता है.

ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, यह छोटा-सा उपाय न केवल बातचीत में आकर्षण बढ़ाता है बल्कि समाज में सम्मान, यश और प्रतिष्ठा प्राप्त करने का मार्ग भी खोल देता है. यह विशेष रूप से उन लोगों के लिए लाभकारी है जो शिक्षा, वाणी, लेखन या संवाद के क्षेत्र से जुड़े हैं.