बॉलीवुड एक्टर संजय मिश्रा (Sanjay Mishra) ने अपने इंस्टाग्राम पर हाल ही में एक फोटो शेयर किया है. जिसमें उन्होंने अपनी दूसरी शादी के बाद का एक फोटो फैंस को दिखाया है. इस फोटो में एक्ट्रेस महिमा चौधरी (Mahima Chaudhry) भी नजर आ रही हैं और उनके बैग में जस्ट मैरिड का टैग भी लगा दिख रहा है.

संजय मिश्रा का दिखा अनोखा अंदाज

दरअसल, ये फोटो दोनों की अपकमिंग फिल्म ‘दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी’ (Durlabh Prasad Ki Dusri Shadi) का नया पोस्टर है. इसमें दोनों कलाकार एक-दूसरे की तरफ पीठ करके बैठे हुए हैं और दोनों किताबें पढ़ने में लगे हुए हैं. इस फोटो के साथ संजय मिश्रा (Sanjay Mishra) ने शानदार कैप्शन भी लिखा है.

Read More – मुंबई की सड़कों पर स्पॉट हुई Rekha, ऑल व्हाइट आउटफिट में दिखा स्वैग …

बता दें कि संजय मिश्रा (Sanjay Mishra) ने अपने इस पोस्ट में महिमा चौधरी (Mahima Chaudhry) को भी कोलेबरेट किया है. फोटो में दोनों का अंदाज काफी सादगी भरा है. इस पोस्ट के साथ संजय मिश्रा (Sanjay Mishra) ने कैप्शन में लिखा- ‘हो ले जाएंगे ले जाएंगे, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे. अरे रह जाएंगे रह जाएंगे, पैसेवाले देखते रह जाएंगे.’

Read More – मौत की अफवाहों के बीच घर पहुंचे Dharmendra, अब आया ये अपडेट …

एक्टर संजय मिश्रा (Sanjay Mishra) के अलावा फिल्म ‘दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी’ (Durlabh Prasad Ki Dusri Shadi) में एक्ट्रेस महिमा चौधरी (Mahima Chaudhry) और एक्टर व्योम यादव (Vyom Yadav) नजर आएंगे. इस फिल्म का निर्देशन सिद्धांत राज (Siddhant Raj) कर रहे हैं.