प्रदीप गुप्ता, कवर्धा। छत्तीसगढ़ में धान खरीदी शुरू होने से पहले ही अवैध तरीके से पड़ोसी राज्यों से अवैध तरीके से धान को लाने का सिलसिला शुरू हो गया है. ऐसे ही एक मामले में कवर्धा पुलिस ने चेकिंग के दौरान धान से लदे दो ट्रकों को पकड़ा है. ट्रक चालकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

यह भी पढ़ें : VIDEO: ओनताड़ी पहाड़ी में मुठभेड़ के बाद नक्सलियों के शवों को कंधे पर लादकर जवान लाए बीजापुर…

चिल्फी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उत्तर प्रदेश और बिहार से ट्रक में लाए जा रहे धान को जब्त किया है. कुल 850 क्विंटल धान जब्त किया गया है. जांच में खुलासा हुआ कि धान को छत्तीसगढ़ के समर्थन मूल्य का फायदा उठाने के लिए लाया जा रहा था.

बता दें कि राज्य सरकार स्थानीय किसानों को सर्वाधिक समर्थन मूल्य पर धान बेचने का अवसर देती है. इसी का फायदा उठाने के लिए पड़ोसी राज्यों से धान लाकर अवैध बिक्री की साजिश रची जाती है. प्रशासन ने खरीदी सीजन शुरू होने से पहले ही निगरानी बढ़ाई है, जिससे बाहरी धान की बिक्री प्रदेश में न होने पाए.