पटना। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के तहत पटना जिले के सभी 14 विधानसभा क्षेत्रों में होने वाली मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। आज पटना समाहरणालय स्थित एनआईसी में मतगणना कर्मियों का द्वितीय रेंडमाइजेशन (Second Randomization) संपन्न हुआ। इस प्रक्रिया को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार EPMIS सॉफ्टवेयर के माध्यम से निष्पादित किया गया। मौके पर जिला पदाधिकारी और निर्वाचन प्रेक्षक भी मौजूद रहे।
920 कर्मियों का रेंडमाइजेशन
मतगणना कार्य के लिए कुल 920 कर्मियों का रेंडमाइजेशन किया गया। इनमें 286 मतगणना पर्यवेक्षक, 348 मतगणना सहायक, 286 माइक्रो ऑब्जर्वर और 140 सुरक्षित (रिजर्व) कर्मी शामिल हैं। ईवीएम मतगणना के लिए 672 कर्मियों की नियुक्ति की गई है, जबकि पोस्टल बैलेट की गिनती के लिए 248 कर्मियों को तैनात किया गया है।
मतगणना स्थल और व्यवस्था
मतगणना 14 नवम्बर को सुबह 8 बजे ए.एन. कॉलेज पटना में शुरू होगी। सभी 14 विधानसभा क्षेत्रों के लिए अलग-अलग हॉल तैयार किए गए हैं। कुल 244 मतगणना टेबल बनाए गए हैं, जिनमें से 196 टेबल ईवीएम काउंटिंग और 48 टेबल पोस्टल बैलेट गिनती के लिए निर्धारित हैं। हर विधानसभा क्षेत्र के लिए 14 काउंटिंग टेबल और एक सहायक निर्वाचन अधिकारी (ARO) टेबल तय की गई है।
सुरक्षा और शांति व्यवस्था
मतगणना स्थल पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पूरे क्षेत्र में CCTV निगरानी रहेगी और किसी भी अनधिकृत व्यक्ति का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। शांति बनाए रखने के लिए जिले के दंडाधिकारी और बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं। जिलाधिकारी त्यागराजन एस.एम. ने कहा मतगणना लोकतांत्रिक प्रक्रिया का महत्वपूर्ण चरण है और इसे स्वच्छ, निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराया जाएगा। ईवीएम-वीवीपैट और पोस्टल बैलेट की गिनती के लिए तीन समर्पित टीमें बनाई गई हैं:
- निर्वाची पदाधिकारी टीम
- ईवीएम-वीवीपैट परिचालन टीम
- स्ट्रॉन्ग रूम टीम
डीएम ने मतदान प्रक्रिया की सराहना
डीएम ने मतदान प्रक्रिया की सराहना करते हुए कहा कि जनता की सहभागिता उत्साहजनक रही और मतगणना भी उसी पारदर्शिता और शांति के साथ संपन्न होगी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

