सोहराब आलम/मोतिहारी। पूर्वी चंपारण जिले में विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना की तैयारियां अंतिम चरण में पहुँच गई हैं। जिले के 12 विधानसभा क्षेत्रों के मतों की गिनती दो अलग-अलग मतगणना केंद्रों पर की जाएगी। इस तैयारी का जायजा लेने के लिए जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल, पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात सहित अन्य अधिकारी आज एमएस कॉलेज और डायट भवन पहुंचे। उन्होंने मतगणना स्थलों की सुरक्षा और व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण किया।

मतगणना केंद्र और व्यवस्था

डीएम सौरभ जोरवाल ने बताया कि एमएस कॉलेज में हरसिद्धि, केसरिया, कल्याणपुर, गोविंदगंज, मोतिहारी और पिपरा विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना होगी। वहीं, डायट भवन में मधुबन, चिरैया, ढाका, नरकटिया, सुगौली और रक्सौल विधानसभा क्षेत्रों के मत गिने जाएंगे। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए 14 टेबल बनाई गई हैं, और हर टेबल पर तीन मतगणना कर्मी तैनात रहेंगे। मतगणना पूरी तरह सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में पारदर्शिता के साथ संपन्न कराई जाएगी।

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

सुरक्षा व्यवस्था के बारे में एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि मतगणना स्थल को तीन परतों की सुरक्षा कवच से सुरक्षित किया गया है। सबसे बाहरी सुरक्षा जिला पुलिस संभालेगी, दूसरा लेयर बीएसएफ जवानों द्वारा, और सबसे अंदरूनी सुरक्षा पारा-मिलिट्री फोर्स के जिम्मे होगी। पूरे परिसर में CCTV कैमरे लगाए गए हैं, जिनकी लाइव फीड राजनीतिक दलों को भी उपलब्ध कराई गई है।इसके अलावा जीत के बाद किसी भी जुलूस या वाहन रैली के लिए अनुमति लेना अनिवार्य होगा क्योंकि अभी भी आचार संहिता लागू है।

जानें क्या बोले जिलाधिकारी

जिलाधिकारी ने कहा कि मतगणना लोकतांत्रिक प्रक्रिया का महत्वपूर्ण हिस्सा है और इसे शांति और निष्पक्षता के साथ संपन्न कराया जाएगा। वहीं पुलिस अधिकारियों ने सभी राजनीतिक दलों और नागरिकों से अपील की कि वे नियमों का पालन करें और मतगणना को शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न होने दें।