Bihar Election: बैलेट पेपर से ही क्यों शुरू की जाती है वोटों की काउंटिंग, क्या है इसकी वजह?

बिहार चुनाव के नतीजे कल यानि शुक्रवार को घोषित किए जाएंगे.

लेकिन क्या आपको यह पता है कि चुनाव में सबसे पहले बैलेट पेपर से गिनती क्यों होती है.

बिहार चुनाव की मतगणना में भी सबसे पहले इन पोस्टल बैलेट्स की गिनती शुरू की जाएगी.

इसका कारण बहुत व्यावहारिक है कि ये वोट पेपर पर होते हैं, संख्या में अपेक्षाकृत कम और गिनने में सरल होते हैं.

चूंकि ये मतपत्र पहले ही डाक से निर्वाचन कार्यालय तक पहुंच जाते हैं, इसलिए काउंटिंग शुरू होते ही इन्हें खोला जाता है.

एक-एक मतपत्र को जांचकर वैध या अवैध घोषित किया जाता है, फिर परिणाम दर्ज होता है.

यही वजह है कि शुरुआती रुझानों में अक्सर पोस्टल बैलेट्स के आंकड़े सबसे पहले सामने आते हैं.

Bihar Election Result 2025: काउंटिंग शुरू कराने से पहले क्या-क्या करते हैं अफसर?