Lalluram Desk. इंडसइंड बैंक और आईसीआईसीआई बैंक में उल्लेखनीय बढ़त के चलते बैंक निफ्टी ने गुरुवार के सत्र में नया रिकॉर्ड स्तर छुआ. दोनों शेयरों में 2% से 3% की बढ़त दर्ज की गई, जिससे बैंकिंग सूचकांक ने उस दिन अन्य क्षेत्रों के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन किया.

गुरुवार को दोपहर के सत्र में बैंक निफ्टी सूचकांक 303 अंक बढ़कर 58,577 के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुँच गया. आज की तेजी के साथ सूचकांक 2025 में 15.16% बढ़ चुका है. एक साल में बैंकिंग सूचकांक में 17% की वृद्धि हुई है.

पूरे सत्र के दौरान तकनीकी संकेतक तेजी के संकेत देते रहे, जिससे निवेशकों की धारणा को और बल मिला, क्योंकि बैंकिंग उप-सूचकांक उच्च स्तर पर स्थिर रहा. बाजार सहभागियों ने बताया कि इंडसइंड बैंक और आईसीआईसीआई बैंक जैसे अग्रणी बैंकिंग शेयरों के मजबूत प्रदर्शन ने बैंक निफ्टी की बढ़त को गति प्रदान की.

बीएसई बैंकिंग सूचकांक भी दोपहर के सत्र में 387 अंक बढ़कर 65,746 के उच्च स्तर पर पहुँच गया. चालू सत्र में बीएसई बैंकेक्स पर आईसीआईसीआई बैंक (2.24%), इंडसइंड बैंक (0.94%), एक्सिस बैंक (0.49%) और एसबीआई (0.14%) सबसे ज़्यादा लाभ में रहे.

6 जून को आरबीआई द्वारा रेपो रेट और सीआरआर में कटौती से उत्साहित होकर, बैंकिंग शेयरों ने 9 जून को बैंक निफ्टी को पहली बार 57,000 के ऊपर पहुँचाया.