PAK vs SL ODI Series: पाकिस्तान में इस वक्त क्रिकेट और सुरक्षा दोनों को लेकर बड़ा तनाव देखने को मिल रहा है। इस्लामाबाद में हुए आत्मघाती हमले के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने मजबूरन श्रीलंका और जिम्बाब्वे के खिलाफ होने वाली T20I ट्राई सीरीज के साथ-साथ जारी श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के शेड्यूल में बदलाव किया है। हालांकि, तमाम अफवाहों के बीच यह राहत की खबर आई है कि श्रीलंका क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान दौरा रद्द नहीं किया है और सीरीज जारी रखने का फैसला किया है।
पाकिस्तान क्रिकेट में क्यों मचा हड़कंप ?
दरअसल, कुछ दिन पहले इस्लामाबाद में हुए आत्मघाती हमले ने पूरे देश में सनसनी मचा दी थी। इसके बाद श्रीलंकाई टीम की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल उठे। खबरें थीं कि श्रीलंका के कुछ खिलाड़ियों ने अपने देश लौटने की इच्छा जताई थी। लेकिन श्रीलंका क्रिकेट (SLC) और PCB के बीच बातचीत के बाद खिलाड़ियों को सुरक्षा का पूरा भरोसा दिया गया, जिसके बाद उन्होंने दौरा जारी रखने पर सहमति जताई।
बदला गया शेड्यूल — अब इन तारीखों पर होंगे बाकी दो मैच
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सुरक्षा कारणों से ODI सीरीज के बाकी दो मैचों की तारीखें बदल दी हैं।
- दूसरा वनडे अब शुक्रवार, 14 नवंबर को खेला जाएगा।
- तीसरा और आखिरी वनडे रविवार, 16 नवंबर को होगा।
बता दें कि यह दोनों मैच रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में ही खेले जाएंगे, जो पहले से तय स्थल था। मैचों की शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से होगी।
भारत में कहां और कैसे देखें LIVE मैच
भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए थोड़ी निराशा की खबर है कि PAK vs SL 2nd ODI का टीवी पर लाइव प्रसारण भारत में नहीं होगा। हालांकि, फैंस इस मैच का मज़ा यूट्यूब पर फ्री लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए उठा सकते हैं। मैच को Sports TV YouTube चैनल पर लाइव देखा जा सकता है https://www.youtube.com/@drmsportstvnetwork/streams
दोनों टीमों का स्क्वॉड
श्रीलंका क्रिकेट टीम:
पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, कामिन्दु मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलांका (कप्तान), जेनिथ लियानगे, कामिल मिशारा, वानिंदु हसरंगा, दुष्मंथा चमीरा, महीश थीक्षाना, असिथा फर्नांडो, जेफरी वेंडरसे, प्रमोद मदुशन, पवन रथनायके, लाहिरू उदारा, ईशान मलिंगा।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम:
फखर जमान, सैम अयूब, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सलमान आगा, हुसैन तलत, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी (कप्तान), हारिस रऊफ, नसीम शाह, मोहम्मद वसीम जूनियर, फैसल अकरम, हसीबुल्लाह खान, अबरार अहमद।
क्या है स्थिति अब
श्रीलंका टीम के रावलपिंडी पहुंचने के बाद सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया गया है। पाकिस्तान सरकार और PCB ने मिलकर टीमों को “फुल प्रूफ सिक्योरिटी” देने का भरोसा दिया है। अब सभी की निगाहें शुक्रवार को होने वाले दूसरे वनडे मुकाबले पर टिकी हैं, जो न सिर्फ क्रिकेट के लिहाज से बल्कि दोनों देशों के बीच खेल भावना के प्रदर्शन के लिए भी अहम रहेगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

