राहुल शर्मा, भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड शहर के एमजेएस कॉलेज के सामने स्थित होटल डिमांड पर बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात तीन बदमाशों ने फ्री में कमरा न देने के विवाद पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। आरोपियों ने एक दर्जन से ज्यादा राउंड फायर किए, जिससे होटल में अफरा-तफरी मच गई। पूरी घटना होटल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सिटी कोतवाली पुलिस ने तीन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ आईपीसी की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

READ MORE: स्मार्ट मीटर विवाद पर ऊर्जा मंत्री का बड़ा बयान: प्रद्युमन सिंह बोले- पहले सरकारी घरों-दफ्तरों में लगेंगे मीटर, जनता की शंकाएं होंगी दूर

घटना की शुरुआत बुधवार शाम करीब 7 बजे हुई, जब कुछ युवक होटल में रूम लेने पहुंचे। होटल संचालक अभिषेक राजावत ने उन्हें कमरा देने से इनकार कर दिया। इससे नाराज युवकों ने अभिषेक के साथ मारपीट की और धमकी देकर फरार हो गए। पीड़ित ने इसकी शिकायत सिटी कोतवाली थाने में दर्ज कराई। रात करीब 10 बजे तीनों आरोपी बाइक पर सवार होकर दोबारा होटल पहुंचे और बाहर से ही ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि बदमाशों ने पहले तीन फायर किए, जो मिस हो गए। इसके बाद उन्होंने होटल के गेट पर लात मारते हुए फिर गोली चलाई। 

READ MORE: शिवपुरी में चोरी का अजीबोगरीब मामला: कार सवार युवक ने वकील के घर से चुराया न्यूज पेपर, CCTV में कैद

इस दौरान एक गोली होटल के शीशे में लगी, जिससे कांच टूट गया और गोली छत में जा धंसी। फायरिंग की आवाज सुनकर होटल स्टाफ और मौजूद लोग इधर-उधर भागकर अपनी जान बचाने लगे। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने की कोशिश शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि फुटेज में बदमाशों के चेहरे और बाइक नंबर आंशिक रूप से दिख रहे हैं। जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी। फिलहाल इलाके में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H