अभिषेक सेमर, तखतपुर। बिलासपुर जिले के तखतपुर में सतनामी समाज के बवाल के बाद कथावाचक आशुतोष चैतन्य महाराज ने वीडियो जारी कर आपत्तिजनक बोल के संबंध में समाज से माफी मांगी है। बता दें कि एक दिन पहले ही सतनामी समाज के खिलाफ अपशब्द कहने को लेकर क्षेत्र में बवाल मचा हुआ था। समाज के लोगों ने थाने का घेराव कर कथावाचक की गिरफ्तारी की मांग की थी। सतनामी समाज की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
समाज के सैकड़ों लोगों ने बुधवार को तखतपुर थाने का घेराव कर कथावाचक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की थी। दबाव बढ़ता देख कथावाचक आशुतोष चैतन्य ने वीडियो जारी कर सतनामी समाज से सार्वजनिक माफी मांगी है। उन्होंने कहा कि उनके शब्दों से यदि किसी समाज की भावनाएं आहत हुई है तो वे उसके लिए खेद व्यक्त करते हैं। उनका उद्देश्य किसी को ठेस पहुंचाना नहीं था, लेकिन सतनामी समाज के लोगों ने इस माफी को पर्याप्त नहीं माना है। उनका कहना है कि केवल माफी से बात खत्म नहीं होगी, जब तक गिरफ्तारी नहीं होती, आंदोलन जारी रहेगा। समाज के प्रतिनिधियों ने थाने और प्रशासन को ज्ञापन सौंपते हुए जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।


पुलिस ने पहले ही कथावाचक के ऊपर अपराध दर्ज कर लिया है। कथावाचक आशुतोष चैतन्य महाराज के खिलाफ तखतपुर थाने में धारा 353,2 दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सोशल मीडिया पर फैले वीडियो की सत्यता की पड़ताल के लिए फोरेंसिक भेजा गया है।
जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी : एडिशनल एसपी
इस मामले एडिशनल एसपी ग्रामीण अर्चना झा ने बताया कि पुलिस वैधानिक कार्रवाई कर रही है। जो भी घटना हुई थी उसमें तत्काल एफआईआर दर्ज की गई है और उसकी जांच की जा रही है। साक्ष्य संकलन के उपरांत आगे कार्रवाई की जाएगी। मामले में जिला अभियोजन अधिकारी को पत्र लिखकर विधिक राय मांगी गई है। जैसे ही कुछ जवाब आता है उसके बाद आगे कार्रवाई की जाएगी।
प्रशासन ने की शांति बनाए रखने की अपील
प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा है कि कानून अपना काम करेगा। सभी के साथ न्याय करेगी।आपसी सौहाद्र, भाईचारा बनाए रखें।

