सोनभद्र. एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां कलयुगी मां ने अपने 10 माह के दुधमुहें बच्चे को जलते चूल्हे में फेंककर जान ले ली. उसके बाद खुद भी फांसी में झूलकर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद परिजनों और गांव वालों के बीच हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेजा. जिसने भी घटना सुनी उसका दिल दहल उठा.

इसे भी पढ़ें- बीवी की बेवफाई का खौफनाक बदला, मां के जनाजे में शामिल होने आया तो चचेरे भाईयों ने सुला दी मौत की नींद

बता दें कि पूरा मामला बभनी थाना क्षेत्र के जोबेदह गांव का है. जहां 28 वर्षीय राजपति अपने ससुराल से मायके आई थी. महिला खाना खाने के बाद अपने 10 माह के बेटे को लेकर कमरे में सोने के लिए चली गई थी. वहीं घर वालों के सोने के बाद महिला ने पहले अपने दुधमुहें बच्चे को जलते चूल्हे में फेंका और फिर खुद साड़ी का फंदा लगाकर फांसी से झूल गई.

इसे भी पढ़ें- धमाका, चीखों की गूंज और बिछ गई लाशेंः पटाखा फैक्ट्री में जोरदार ब्लास्ट, 2 लोगों के उड़े चीथड़े, मंजर देख लोगों की कांप गई रूह

वहीं जब सुबह महिला के परिजन उठे तो मंजर देख चीख पड़े. 10 माह के मासूम के अवशेष चूल्हे में नजर आया और महिला की लाश घर के बारमदे में फांसी से लटकी दिखाई दी. जिसके बाद परिजन चीख पड़े. चीख सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और मंजर देख सहम उठे. जिसके बाद लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चे के शव के बचे अवशेष को चूल्हे से निकाला. वहीं महिला की लाश को फंदे से उतारा. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. फिलहाल ये साफ नहीं हो पाया कि महिला ने इतना खौफनाक कदम क्यों उठाया.