दिल्ली ब्लास्ट को बीते दिन सरकार ने आतंकी घटना माना था. इसके करीब 24 घंटे बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली विस्फोट के दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी. सजा मिलने से दुनिया को यह संदेश जाएगा कि कोई भी दोबारा ऐसा हमला करने की हिम्मत न करे. दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.
दिल्ली ब्लास्ट की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, नए-नए खुलासे हो रहे हैं. इस कड़ी में एक और हैरान करने वाला खुलासा हुआ है. सूत्रों का कहना है कि इस ब्लास्ट का कनेक्शन मेवात से जुड़ा हुआ हो सकता है. ब्लास्ट की जांच करती हुई दिल्ली पुलिस बुधवार शाम तकरीबन 6 बजे हरियाणा के नूह-फिरोजपुर झिरका के बसई मेव गांव पहुंची थी.
शाह का गुजरात दौरा रद्द
गृह मंत्री अमित शाह का गुरुवार का निर्धारित गुजरात दौरा रद्द कर दिया गया है. भाजपा पदाधिकारियों ने बताया कि शाह को अहमदाबाद फूड फेस्टिवल और अहमदाबाद इंटरनेशनल बुक फेस्टिवल 2025 का उद्घाटन करना था, लेकिन अब वे इसमें शामिल नहीं होंगे. माना जा रहा है कि दिल्ली में हुए विस्फोट के बाद सुरक्षा हालात की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने दिल्ली में ही मौजूद रहने का फैसला लिया है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 10 नवंबर को देश की राजधानी दिल्ली पूरी तरह दहल गई. जब शाम के करीब 7 बजे लाल किले मेट्रो स्टेशन के पास कार में एक जोरदार बम धमाका हुआ. जिसके बाद चारों ओर अफरा-तफरी मच गई. इस बम धमाके में अब तक कुल 13 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि बहुत से लोग घायल हैं. घायलों का इलाज लोक नायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल में किया जा रहा है. कल यानी 12 नवंबर को पीएम मोदी ने अस्पताल में जाकर घायलों से मुलाकात की थी और उनके जल्दी ही स्वस्थ होने की कामना की थी.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

