चंडीगढ़/मोहाली। 2016 के सर्जिकल स्ट्राइक के ‘मास्टरमाइंड’ रहे सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल डी.एस. हुड्डा की कार से पंजाब पुलिस की एक जीप ने टक्कर मारी है। यह घटना शुक्रवार शाम चंडीगढ़-अंबाला राष्ट्रीय राजमार्ग पर जीरकपुर फ्लाईओवर के पास हुई। जनरल हुड्डा उस समय अपनी पत्नी के साथ वाहन चला रहे थे।
जनरल हुड्डा के अनुसार, यह टक्कर जानबूझकर मारी गई। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर इस घटना की जानकारी साझा करते हुए कार्रवाई की मांग की। उनका आरोप है कि एक अज्ञात वीआईपी के काफिले को एस्कॉर्ट दे रही पुलिस जीप ने उनकी कार को टक्कर मारकर घटनास्थल से फरार हो गईं। जनरल हुड्डा ने अपने पोस्ट में विस्तार से बताया, “भारी ट्रैफिक के कारण हमारी गाड़ी धीरे चल रही थी, जिससे पुलिस जीप का ड्राइवर नाराज हो गया। गुस्से में उसने बाईं ओर से ओवरटेक किया और फिर जानबूझकर दाईं ओर से हमारी कार को टक्कर मार दी।” उन्होंने इस घटना को लापरवाही और अहंकार का प्रदर्शन बताते हुए मुख्यमंत्री और पुलिस महानिदेशक (DGP) से कार्रवाई की मांग की।

पुलिस प्रशासन ने शुरू की जांच
इस घटना के बाद पंजाब पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जांच शुरू कर दी है। पंजाब के पुलिस महानिदेशक ने सोशल मीडिया पर जनरल हुड्डा और उनकी पत्नी से हुई असुविधा पर अफसोस जताया है। उन्होंने इसे “अस्वीकार्य” और “पंजाब पुलिस के मूल्यों के विरुद्ध” बताया। DGP ने बताया कि इस मामले में विशेष DGP ट्रैफिक ए.एस. राय को शामिल वाहनों और तैनात पुलिस कर्मियों की पहचान करने का निर्देश दिया गया है।
- मोतियाबिंद ऑपरेशन के बाद आंखों में इंफेक्शन : मेकाहारा में चल रहा 9 मरीजों का इलाज, स्वास्थ्य मंत्री ने उचित देखभाल के दिए निर्देश, इधर मामले की जांच करने बीजापुर पहुंची टीम
- जनजातीय गौरव को नई पहचान, योगी सरकार ने बदली वंचित समाज की तस्वीर, 371 समूहों को मिला आर्थिक संबल
- भाजपा संगठन-सरकार समन्वय बैठक: सीएम हाउस में महत्वपूर्ण बैठक शुरू, मंत्रियों के कामकाज की समीक्षा, राजनीतिक नियुक्तियों पर भी होगा मंथन
- अल फलाह यूनिवर्सिटी पर बड़ा एक्शन : सदस्यता रद्द, गृह मंत्रालय ने दिए के सभी रिकॉर्ड्स की फॉरेंसिक ऑडिट के आदेश, जांच में ईडी भी जुटी
- मुक्तसर : नशीली दवाई सुंघाकर किसान से की लूट

