चंडीगढ़/मोहाली। 2016 के सर्जिकल स्ट्राइक के ‘मास्टरमाइंड’ रहे सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल डी.एस. हुड्डा की कार से पंजाब पुलिस की एक जीप ने टक्कर मारी है। यह घटना शुक्रवार शाम चंडीगढ़-अंबाला राष्ट्रीय राजमार्ग पर जीरकपुर फ्लाईओवर के पास हुई। जनरल हुड्डा उस समय अपनी पत्नी के साथ वाहन चला रहे थे।
जनरल हुड्डा के अनुसार, यह टक्कर जानबूझकर मारी गई। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर इस घटना की जानकारी साझा करते हुए कार्रवाई की मांग की। उनका आरोप है कि एक अज्ञात वीआईपी के काफिले को एस्कॉर्ट दे रही पुलिस जीप ने उनकी कार को टक्कर मारकर घटनास्थल से फरार हो गईं। जनरल हुड्डा ने अपने पोस्ट में विस्तार से बताया, “भारी ट्रैफिक के कारण हमारी गाड़ी धीरे चल रही थी, जिससे पुलिस जीप का ड्राइवर नाराज हो गया। गुस्से में उसने बाईं ओर से ओवरटेक किया और फिर जानबूझकर दाईं ओर से हमारी कार को टक्कर मार दी।” उन्होंने इस घटना को लापरवाही और अहंकार का प्रदर्शन बताते हुए मुख्यमंत्री और पुलिस महानिदेशक (DGP) से कार्रवाई की मांग की।

पुलिस प्रशासन ने शुरू की जांच
इस घटना के बाद पंजाब पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जांच शुरू कर दी है। पंजाब के पुलिस महानिदेशक ने सोशल मीडिया पर जनरल हुड्डा और उनकी पत्नी से हुई असुविधा पर अफसोस जताया है। उन्होंने इसे “अस्वीकार्य” और “पंजाब पुलिस के मूल्यों के विरुद्ध” बताया। DGP ने बताया कि इस मामले में विशेष DGP ट्रैफिक ए.एस. राय को शामिल वाहनों और तैनात पुलिस कर्मियों की पहचान करने का निर्देश दिया गया है।
- पुलिस की बड़ी कार्रवाई: कट्टा दिखाकर पेट्रोल पंपों में लूट और हाईवे पर लूटपाट के दौरान हत्या की सनसनीखेज वारदातों का किया खुलासा, दो अलग-अलग गिरोह के 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार
- कैमूर: SI भर्ती परीक्षा के दौरान भारी बवाल, दीवार फांदती पकड़ी गई परीक्षार्थी, पुलिस ने पकड़ा तो रोते हुए बोली….
- भाजपा की सरकार में ही ऐसा क्यों? माघ मेला क्षेत्र में साधु-संतों-भक्तों के साथ हुए दुर्व्यवहार को लेकर भड़के अखिलेश यादव, लगाए गंभीर आरोप
- गर्लफ्रेंड ने छत पर मिलने बुलाया, पिता ने प्रेमी को छत से दे दिया धक्का, अस्पताल में भर्ती
- ट्रंप को नोबेल गिफ्ट किए जाने पर भड़का फाउंडेशन, कहा- अवॉर्ड ट्रांसफर नहीं कर सकते


