आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ़ इंडिया ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए कहा कि 15 नवंबर तक आम जनता के लिए लाल किला सुरक्षा कारणों से बंद रहेगा. बता दें कि 10 नवंबर को देश की राजधानी दिल्ली पूरी तरह दहल गई. जब शाम के करीब 7 बजे लाल किले मेट्रो स्टेशन के पास कार में एक जोरदार बम धमाका हुआ. जिसके बाद चारों ओर अफरा-तफरी मच गई. इस बम धमाके में अब तक कुल 13 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि बहुत से लोग घायल हैं. घायलों का इलाज लोक नायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल में किया जा रहा है. कल यानी 12 नवंबर को पीएम मोदी ने अस्पताल में जाकर घायलों से मुलाकात की थी और उनके जल्दी ही स्वस्थ होने की कामना की थी.
खबर अपडेट हो रही है ..

