Today’s Top News : चैतन्य बघेल की 61 करोड़ की संपत्ति कुर्क, दो दिन में ही उखड़ी 60 लाख की सड़क, सरकार ने PG प्रवेश नियमों में किया बदलाव, बिरनपुर हिंसा मामले में ढाई साल बाद स्पेशल कोर्ट में हुई सुनवाई, जवानों ने 27 लाख के इनामी 6 कुख्यात माओवादियों को किया ढेर… समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
Today’s Top News : रायपुर। छत्तीसगढ़ शराब घोटाले की चल रही जाँच के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की कुल 61.20 करोड़ रुपए की संपत्ति कुर्क की है. इस तरह मामले में वर्तमान कुर्की को मिलाकर अब तक कुल 276.20 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की गई है.
अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले से भ्रष्टाचार और लापरवाही का एक नया मामला सामने आया है। अंबिकापुर नगर निगम क्षेत्र के नेहरू वार्ड में बनाई गई सड़क महज दो दिन में उखड़ने लगी है। सड़क उखड़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे नगर निगम और ठेकेदार की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो गए हैं।
रायपुर। लल्लूराम डॉट कॉम की खबर का बड़ा असर हुआ है। सरकार ने PG प्रवेश नियमों में बदलाव किया है, जिसका लाभ MD, MBBS कोर्स के विद्यार्थियों को मिलेगा। एम्स से मेडिकल कॉलेज में पैराशूट लैंडिंग पर भी रोक लगाई गई है। अब छत्तीसगढ़ के स्थानीयों को प्राथमिकता मिलेगी। NRI सीटों में मनमानी रुकेगा। 50% स्थानीय लोगों के लिए पीजी में सीटें आरक्षित रहेगी। इसका आदेश चिकित्सा शिक्षा विभाग ने जारी किया है।
रायपुर। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के बिरनपुर गांव में 8 अप्रैल 2023 को हुई सांप्रदायिक हिंसा के मामले में ढाई साल बाद स्पेशल कोर्ट में सुनवाई हुई. सीबीआई ने कोर्ट में धारा बढ़ाने का आवेदन लगाया था. कोर्ट में आज दोनों पक्षों के आवेदन पर बहस हुई. सीबीआई वकील ने कहा, 6 नए आरोपियों के नाम आने के बाद कई नए तथ्य सामने आए हैं, इसलिए धारा बढ़ाई जाए. वहीं बचाव पक्ष ने कहा, धारा बढ़ाए जाने का औचित्य ही नहीं है. सीबीआई के आवेदन पर अब 19 नवंबर को फैसला होगा.
बीजापुर। मंगलवार को नेशनल पार्क के जंगलों में हुए मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। सुरक्षाबलों ने 27 लाख रुपये के इनामी 6 कुख्यात माओवादियों को मार गिराया है। वहीं घटना स्थल से भारी मात्रा में हथियार, विस्फोटक और माओवादी सामग्री बरामद हुई है। इस नक्सल ऑपरेशन में मोस्ट वांटेड DVCM कन्ना और पापाराव की पत्नी उर्मिला के आतंक का अध्याय अब समाप्त हो गया है।
दिनभर की प्रमुख खबरें पढ़ने नीचे दी गई लिंक पर करें क्लिक –