MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज गुरुवार 13 नवंबर को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

मध्यप्रदेश बना टेक्नोलॉजी हब

मुख्यमंत्री मोहन यादव की अगुवाई में मध्यप्रदेश अब तेजी से भारत के टेक्नोलॉजी मानचित्र पर अपनी पहचान बना रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिजिटल इंडिया दृष्टि को आगे बढ़ाते हुए, राज्य सरकार ने गुरुवार को इंदौर में “मध्यप्रदेश टेक ग्रोथ कॉन्क्लेव 2.0” का आयोजन किया — जो प्रदेश की तकनीकी और औद्योगिक प्रगति की दिशा में ऐतिहासिक मील का पत्थर साबित हुआ। कार्यक्रम में आईटी, एआई, सेमीकंडक्टर, ड्रोन, फिनटेक, क्लाउड और ईएसडीएम जैसे उभरते क्षेत्रों पर फोकस किया गया। प्रदेश सरकार का दावा है कि इस आयोजन से लगभग ₹15,896 करोड़ का निवेश और 64,085 से अधिक रोजगार के अवसर सृजित होंगे। यहां पढ़ें पूरी खबर

भोपाल यूथ कांग्रेस अध्यक्ष का रिजल्ट होल्ड

मध्य प्रदेश युवक कांग्रेस के हाल ही में हुए संगठनात्मक चुनावों में भोपाल शहर इकाई के अध्यक्ष पद पर विवाद ने तूल पकड़ लिया है। 6 नवंबर को घोषित परिणामों में सबसे अधिक 8,172 वोट हासिल कर अंकित दुबे को विजेता घोषित किया गया था, जबकि दूसरे नंबर पर रहे अमित खत्री को 6,374 वोट मिले थे। लेकिन अमित खत्री की शिकायत के बाद अंकित दुबे के खिलाफ अपराधी मामले और SC/ST एक्ट के आरोपों के चलते रिजल्ट को होल्ड कर दिया गया है। यहां पढ़ें पूरी खबर

स्मार्ट मीटर विवाद पर ऊर्जा मंत्री का बड़ा बयान

मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने स्मार्ट मीटर से जुड़ा हुआ महत्वपूर्ण बयान दिया है,जो स्मार्ट मीटर को लेकर चल रहे लोगों के मन के संशय को साफ और दूर करेगा। हाल ही में प्रदेश में लगाए जा रहे स्मार्ट मीटर को लेकर जगह-जगह से कई तरह की शिकायत और आपत्ति दर्ज सामने आई है, इस बीच प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर का बयान सामने आया है। यहां पढ़ें पूरी खबर

50 हजार की रिश्वत लेते पंचायत सचिव गिरफ्तार

शासकीय कर्मचारियों द्वारा काम करने के एवज में रिश्वत मांगने के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। एक ऐसा ही मामला जनपद पंचायत परसवाड़ा के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत में सामने आया है। जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत खरपड़िया सचिव एवं ग्राम पंचायत उकवा के प्रभारी सचिव योगेश हिरवाने को 50,000 हजार रुपए की रिश्वत लेते लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। यहां पढ़ें पूरी खबर

जनजातीय गौरव दिवस पर 32 कैदी होंगे रिहा

मध्य प्रदेश देश में ऐसा पहला राज्य बनने जा रहा है, जो जनजातीय गौरव दिवस यानी 15 नवंबर को भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर कैदियों को रिहा करेगा। इस विशेष अवसर पर कुल 32 कैदियों को जेल से मुक्त किया जाएगा, जिनमें जबलपुर सेंट्रल जेल से 6 कैदी शामिल हैं। इन 6 कैदियों में 5 पुरुष और 1 महिला है। यहां पढ़ें पूरी खबर

मॉडल खुशबू की मौत मामले में आया नया मोड़

राजधानी भोपाल में मॉडल खुशबू वर्मा की संदिग्ध मौत का मामला अब हत्या और लव जिहाद के कोण पर तेजी से खुलासे कर रहा है। 27 वर्षीय खुशबू की मौत के पीछे आरोपी कासिम अहमद पर धर्मांतरण का दबाव बनाने और मारपीट के गंभीर आरोप लगे हैं। बुधवार को पुलिस ने कासिम को लेकर पीएम आवास योजना के छोला क्षेत्र स्थित खुशबू के फ्लैट पर पहुंचकर छानबीन की, जहां कई चौंकाने वाले सुराग मिले। इनमें सबसे सनसनीखेज है खुशबू का आधार कार्ड, जिसमें उसकी फोटो बुर्के में लगी हुई है। यह खुलासा परिवार के लव जिहाद के आरोपों को बल दे रहा है। पढ़ें पूरी खबर

लाडली बहना योजना के नाम पर ठगी

मध्य प्रदेश के सीधी जिले में लाडली बहना के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है! कर्मचारी घर-घर जाकर 50 रुपये लेकर प्लेट लगाने का काम कर रहे है। यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है तो कांग्रेस ने इस पर सवाल उठाते हुए सरकार पर हमला बोला है। वहीं इस मामले में जिला पंचायत सीईओ जांच की बता कर रहे हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर

प्यार में अंधे हुए ट्रांसजेंडर और युवक

मध्य प्रदेश के इंदौर से सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां ट्रांसजेंडर और युवक के बीच का रिश्ता अब ठगी और धोखाधड़ी में बदल गया। दोनों की नजदीकियां इतनी बढ़ी कि अपना प्यार पाने के लिए एक ने जेंडर चेंज करवाने की प्रक्रिया तक शुरू कर दी, लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ कि मामला थाने तक जा पहुंचा। यहां पढ़ें पूरी खबर

सिविल जज का रिजल्ट जारी

 मध्य प्रदेश सिविल जज, जूनियर डिवीजन एंट्री लेवल एग्जाम 2022 का रिजल्ट जारी हो गया है। एक बार फिर बेटियों ने बाजी मारी है। अभ्यर्थियों में युवकों के मुकाबले युवतियों की संख्या ज्यादा है। इस एग्जाम में इंदौर की भामिनी राठी ने टॉप किया है। वहीं गुना की हरप्रीत कौर परिहार दूसरे नंबर पर रही। पढ़ें पूरी खबर

ग्वालियर पुलिस ने पकड़ी फर्जी आधार कार्ड वाली बांग्लादेशी महिला

मध्य प्रदेश की ग्वालियर पुलिस ने एक संदिग्ध बांग्लादेशी महिला को पकड़ा है, यह नदी और जंगल के रास्ते बांग्लादेश से भारत के बंगाल पहुंचीं। दिल्ली से ग्वालियर पहुंच एक साल से ज्यादा समय से फ्लैट में रह रही थी। बांग्लादेशी महिला के पास से फर्जी आधार कार्ड सहित अन्य दस्तावेज पुलिस ने बरामद किए हैं। फिलहाल उसे डिटेंशन सेंटर में रखा गया है और बांग्लादेशी नागरिकता की पुष्टि होने के बाद उसे बांग्लादेश डिपोर्ट किए जाने की कार्रवाई आगे की जाएगी। इसके साथ ही सुरक्षा निर्देशों के तहत भारतीय जांच एजेंसीयां अन्य तथ्यों के आधार पर भी जांच में जुटी हुई है। पढ़ें पूरी खबर

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H