Bihar Election Result 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव पर सबकी नजरें टिकी हैं। आरजेडी से निष्कासित होने के बाद तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav ) ने जनशक्ति जनता दल पार्टी बनाई और अपने दम पर चुनाव चुनाव लड़ रहे हैं। तेज प्रताप खुद वैशाली की महुआ विधानसभा सीट (Mahua Assembly seat) से चुनाव लड़ रहे हैं। आधी रात में तेज प्रताप यादव ने राजनारायण कॉलेज में बने स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। तेज प्रताप यादव ने मीडिया से कहा कि हम देखने आए थे।व्यवस्था ठीक है।

इस दौरान तेज प्रताप यादव से पूछा गया कि आरजेडी एमएलसी सुनील सिंह ने कहा है कि 2020 जैसा कुछ हुआ तो इस बार बिहार में नेपाल जैसा नजारा होगा. इस पर तेज प्रताप यादव ने कहा कि वो फालतू आदमी हैं। उनकी बात की कोई वैल्यू नहीं है। ये सब बेकार लोग हैं।

सुनील सिंह के भड़काऊ बयान पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। इस पर तेज प्रताप यादव ने कहा कि हमारा तो दल अलग है. एफआईआर हुई है तो अच्छी बात है। ऐसे घटिया लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए. चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाए जा रहे हैं इस पर आपका क्या कहना है? इस पर तेज प्रताप यादव ने कहा कि हम तो अभी देखकर आए हैं, ऐसी तो कोई बात नहीं है।

बता दें कि महुआ सीट पर कांटे की टक्कर है. यहां से आरजेडी ने मुकेश रोशन को टिकट दिया है। वे वर्तमान में इस सीट से विधायक हैं। तेज प्रताप यादव महुआ से पहले विधायक रह चुके हैं। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि इस सीट से किसकी जीत होती है। अगर तेज प्रताप यादव जीते तो उनका जलवा माना जाएगा।

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m