Tejashwi Yadav: बिहार विधानसभा की 243 सीटों पर वोटों की गिनती शुरू हो गई है। सबसे पहले पोस्टल बैलट की गिनती हो रही है। 8.30 बजे तक इसे पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद EVM खुलेंगे। इसके बाद ही रुझान आने लगेंगे। मतगणना के बीच तेजस्वी यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है। तेजस्वी यादव ने. कहा-बिहार में बदलाव होगा। बिहार चुनाव के नतीजों से पहले तेजस्वी यादव और मीसा भारती एक गाड़ी में बैठकर निकले और कहा, “हम जीतने जा रहे हैं। बदलाव होगा।

साथ ही तेजस्वी ने अधिकारियों को भी दी है। तेजस्वी यादव ने कहा कि अधिकारी 2020 वाली गलती न दोहराएं। कोई भी अफसर अपनी सीमा न लांघे। तेजस्वी ने कहा कि गलत इरादे से काम करने वालों को जवाब मिलेगा।

मतगणना के बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। मुख्यमंत्री आवास की सुरक्षा बढ़ाई गई है. बड़ी संख्या में BMP वन के गोरखा बटालियन को तैनात किया गया है। साथ ही भाजपा कार्यालय के बाहर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है। पटना में बीजेपी ऑफिस के बाहलर बड़ी संख्या में पुलिस की तैनाती की गई है।

सारिका पासवान ने बिहार के अधिकारियों को दी चेतावनी

RJD प्रवक्ता सारिका पासवान ने लाठी के साथ सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर पोस्ट करते हुए अपने कार्यकर्ताओं से तैयार हो जाने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि जो अधिकारी दंड के अधिकारी बनेंगे उनके साथ यही होगा। उन्होंने एक्स पर लिखा, “बिहार के अधिकारी अगर गुजराती गैंग के अधिकारियों के साथ मिलकर धांधली कीजिएगा तो ईट से ईट बजा दिया जाएगा। गुजराती गैंग तो निकल जाएंगे आपको यहीं अपने घर-परिवार के साथ रहना है। लोकतंत्र की रक्षा का जो आपने कसम खाया है उस कसम को निभाइए अन्यथा परिणाम के लिए तैयार रहिएगा।

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m